शाहरुख खान की 'जवान' ने 4 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये रिकॉर्ड
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'जवान' की रिलीज के साथ एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस के असली बादशाह हैं। पहले 4 दिन में ही 500 करोड़ रुपये की कमाई करके 'जवान' कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे एटली की 'जवान' अपने नाम करने में सफल रही है।
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का किया था, जिसमें से हिंदी में 65.5 करोड़ रुपये, तमिल में 5.5 करोड़ रुपये और तेलुगु में 4 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इसी के साथ यह शाहरुख की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ का कारोबार किया था। 'जवान' इस साल की भी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है।
पहले ही दिन दुनियाभर में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
'पठान' के बाद 'जवान' शाहरुख की दूसरी फिल्म बनी है, जिसने पहले ही दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'पठान' ने पहले दिन 106 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'जवान' की कमाई 129.06 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा 2013 में आई 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ 'जवान' शाहरुख की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'चेन्नई एक्सप्रेस' का कुल कारोबार भारत में 227 करोड़ रुपये रहा था।
एक दिन में की सबसे ज्यादा कमाई
'जवान' ने 10 सितंबर को 80.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। ऐसे में 'जवान' ने एक बार फिर 'पठान' को पीछे छोड़ दिया और यह एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। इतना ही नहीं, 'जवान' एटली की भी दुनियाभर में कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म है। इससे पहले एटली की फिल्म 'बिगिल' ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
सबसे जल्दी 500 करोड़ क्लब में हुई शामिल
रिलीज के 4 बाद ही 'जवान' दुनियाभर में सबसे जल्दी 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली हिंदी फिल्म है। फिल्म ने अब तक लगभग 540 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म है, जो दूसरी भाषाओं (तमिल और तेलुगु) में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह बॉलीवुड की इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'जवान' से पहले शाहरुख की 'पठान' और सनी देओल की 'गदर 2' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं। 'पठान' ने 543.05 करोड़ रुपये तो 'गदर 2' ने 513.85 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है।