
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
'डंकी' न सिर्फ शाहरुख खान, बल्कि 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
इस फिल्म का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे शाहरुख को झटका लगने वाला है।
'डंकी' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी वेबसाइट पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'डंकी' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है।
इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं।
बता दें, 'डंकी' के निर्माताओं ने हाल ही में एक वीडियो साझा कर पायरेसी का विरोध किया था।
डंकी
फिल्म 'डंकी' के बारे में जान लीजिए
'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।
इसमें विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओ में हैं। इस दोनों अभिनेताओं की अदाकारी की भी खूब प्रशंसका हो रही है।
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जो इससे पहले '3 इडियट्स' और 'PK' जैसी फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।
टिकट खिड़की पर 'डंकी' का मुकाबला 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' से होगा।