Page Loader
'डंकी': निर्माताओं ने की फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की अपील, किया पायरेसी का विरोध
'डंकी' के निर्माताओं ने किया पायरेसी का विरोध (तस्वीर: एक्स/@RedChilliesEnt)

'डंकी': निर्माताओं ने की फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की अपील, किया पायरेसी का विरोध

Dec 20, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' को रिलीज होने में महज कुछ ही घंटे का समय बचा है। फिल्म को लेकर दर्शकों के साथ तमाम सितारों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 21 दिसंबर (कल) को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब इससे पहले निर्मामाओं ने दर्शकों से 'डंकी' को सिनेमाघरों में देखने की अपील की है। इसके साथ उन्होंने एक वीडियो साझा कर पायरेसी का विरोध किया है।

डंकी

निर्माताओं ने साझा किया वीडियो

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपको दादी की कसम, पायरेसी को ना कहें। यदि आपको कोई लिंक मिलता है तो कृप्या उन्हें copyright@redchillies.com पर रिपोर्ट करें, 'डंकी' देखें....केवल कल से सिनेमाघरों में। अभी टिकट बुक करें।' 'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। फिल्म में विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो