कान्स 2023: सारा अली खान को ट्रोलर्स क्यों बोल रहे हैं स्कूल की बच्ची?
क्या है खबर?
सारा अली खान इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति को लेकर चर्चा में हैं। सारा ने इसी साल इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है।
शुक्रवार को उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह यहां रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा पर बात कर रही थीं।
सोशल मीडिया पर जहां उनके प्रशंसक उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं सारा ट्रोलिंग का भी सामना कर रही हैं।
भाषण
अपने भाषण में सारा ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर सारा एक वीडियो शेयर किया जा रहा है।
दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उन फिल्ममेकिंग, सिनेमा, कला और संस्कृति में विश्वास करती हूं, जो क्षेत्र, लिंग और राष्ट्र की सरहदों से परे होते हैं। इसके लिए पैशन और क्रिएटिविटी की जरूरत होती है और यहां मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व हो रहा है। हम सब यहां इसलिए हैं, क्योंकि हम जो करते हैं, हमें उससे प्यार है।"
ट्विटर पोस्ट
इस अंदाज में दिखीं सारा
Update| Sara’s speech as an honouree of Women in Cinema Gala hosted by Vanity Fair and Red Sea Films. She’s the only Indian to be honoured at this gala that celebrates 6 women from different countries each year🤍@SaraAliKhan 🧿#SaraAliKhan #Cannes2023
— Sara Times🗞 (@Saratimes95) May 19, 2023
pic.twitter.com/emMoaUmQ8e
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग
सोशल मीडिया पर सारा के प्रशंसक उनकी तारीफ कर रहे हैं। उन्हें गर्व है कि सारा इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
उधर, आलोचक सारा की जमकर ट्रोलिंग भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सारा की स्पीच स्कूल की स्पीच जैसी है।
एक यूजर ने पूछा कि वह इस तरह हाथ जोड़कर क्यों खड़ी हैं। एक अन्य यूजर ने उन्हें स्पीच तैयार करने के साथ ऐक्टिंग सीखने की सलाह दे डाली।
डेब्यू
देसी अंदाज में कान्स में किया था डेब्यू
सारा ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था। वह देसी अंदाज में यहां पहुंची थीं।
उन्होंने आइवरी स्कर्ट और ब्लाउज के साथ दुपट्टा लिया था। इस खूबसूरत ड्रेस पर नग, मोती और रेशम का काम दिखता है।
सारा की यह ड्रेस सेलिब्रिटी डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने तैयार की थी। इसके बाद कान्स से सारा के कई लुक सामने आए। अब वह भारत वापस लौट चुकी हैं।
फिल्म
'जरा हटके जरा बचके' में दिखेंगी सारा
हाल ही में सारा की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर जारी हुआ है।
फिल्म में विक्की कौशल, कपिल की भूमिका तो सारा, सौम्या का किरदार निभा रही हैं।
छोटे शहर की कहानी इन्हीं दोनों के रोमांस से शुरू होती है। हालांकि, कुछ साल बाद उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है, जब उनके बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और तलाक की नौबत आ जाती है।
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 2 जून को रिलीज होगी।