फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज, सारा-विक्की ने लगाया रोमांस और कॉमेडी का तड़का
पिछले दिन फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' से सारा अली खान और विक्की कौशल की झलकियां सामने आईं तो दर्शकों के बीच इसकी रिलीज को लेकर उत्साह बढ़ गया। सारा और विक्की दोनों ने ही फिल्म का एक टीजर वीडियो जारी कर इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर आने की जानकारी दी। पहली बार इन दोनों कलाकारों को साथ देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। अब लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म इंदौर में सेट है, जिसमें विक्की, कपिल की भूमिका तो सारा, सौम्या का किरदार निभा रही हैं। छोटे शहर की कहानी इन्हीं दोनों के रोमांस से शुरू होती है। हालांकि, कुछ साल बाद उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है, जब उनके बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और तलाक की नौबत आ जाती है। वे तलाक की अर्जी दाखिल करते हैं, लेकिन वहां एक पेंच फंस जाता है और फिर कहानी तलाक के इर्द-गिर्द ही आगे बढ़ती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह एक शानदार रोमांटिक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है। विक्की और सारा की लव स्टोरी में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी पूरा छौंक लगा है। बैकग्राउंड में बज रहे बप्पी लहरी के गानें 80 के दशक की याद दिला रहे हैं।
फिल्म ने किया शाहरुख की 'जवान' की रिलीज डेट पर कब्जा
सारा और विक्की ने बीते दिन एक वीडियो क्लिप साझा कर लिखा, 'रोमांस या नौटंकी! क्या लगता है आपको? कैसी होने वाली है हमारी कहानी? 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पहले 2 जून को शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज होने वाली थी। शाहरुख ने जैसे ही अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदली, विक्की और सारा ने 2 जून की तारीख अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के नाम कर ली।
फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर भावुक हो गई थीं सारा
फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर सारा ने एक भावुक नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था, 'मुझे विश्वास नहीं होता यह सफर खत्म हो गया है। थैंक्यू लक्ष्मण उतेकर सर, मुझे सौम्या का किरदार देने के लिए। आपके सहयोग और धैर्य के लिए आपको धन्यवाद। आपने हर रोज मुझे बेहतर करने की प्रेरणा दी।' सारा ने विक्की को भी इस सफर को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बतायाे कि विक्की के साथ सेट पर खूब मस्ती हुई।
विक्की और सारा की ये फिल्में हैं कतार में
विक्की ने एक लक्ष्मण उतेकर के साथ एक अन्य फिल्म के लिए भी हाथ मिलाया है। वह तृप्ति डिमरी के साथ एक रोमांटिक फिल्म कर रहे हैं, वहीं फिल्म 'सैम बहादुर' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' भी उनके खाते से जुड़ी हैं। दूसरी तरफ सारा फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाएंगी। वह 'मर्डर मुबारक' और फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में भी दिखेंगी। सारा निर्देशक जगन शक्ति की एक फिल्म का हिस्सा भी हैं।