
अमिताभ बच्चन की 1,000 करोड़ी फिल्म 'कल्कि' पर आया ये बड़ा अपडेट, खुश हो जाएंगे फैंस
क्या है खबर?
साल 2023 में आई फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी।
यूं तो इस फिल्म के हीरो प्रभास थे, लेकिन अमिताभ बच्चन ने अपनी कम स्क्रीन टाइमिंग में भी दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया था।
अब इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है, जिसके बाद फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ जाएगा।
रिपोर्ट
जानिए कब शूटिंग शुरू करेंगे अमिताभ
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ अभिनीत 'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पारी खेली थी।
इसकी रिलीज के बाद से ही प्रशंसक 'कल्कि 2' के अपडेट्स पर अपनी निगाहें टिकाए बैठे हैं।
अब अमिताभ अपनी इस ब्लॉकबस्टर साइंस-फिक्शन दुनिया में एक्शन से भरपूर वापसी के लिए कमर कस रहे हैं। 'कल्कि 2' के नए अपडेट में बताया गया है कि अमिताभ मई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
रोल
सीक्वल में बढ़ी अमिताभ की स्क्रीन टाइमिंग
अश्वत्थामा के रूप में एक बार फिर अमिताभ पर्दे पर अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। इस फिल्म के जरिए महानायक के प्रशंसकों को एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है।
फिल्म के सीक्वल में अमिताभ की स्क्रीन टाइमिंग भी बढ़ा दी गई है।
इस फिल्म की शूटिंग 15 जून तक जारी रहेगी। बताया गया कि अमिताभ बच्चन मार्च के अंत में अश्वत्थामा की भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर देंगे।
सीक्वल
एक बार फिर सीक्वल में अमिताभ होंगे आकर्षण का केंद्र
'कल्कि' के किरदारों की बात करें तो इनमें पूरी फिल्म में जिस पर नजर रहती है, वो अश्वत्थामा ही है यानी अमिताभ बच्चन और उन्होंने इसमें जो किया, वो उनके उम्दा प्रदर्शनाें में से एक है।
सीक्वल में अमिताभ बच्चन और भैरव/कर्ण यानी प्रभास की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।
उधर सुमति यानी दीपिका के अजन्मे बच्चे को बचाने में उनकी भूमिका को दिखाया जाएगा। सीक्वल पिछली बार से ज्यादा भव्य हाेगा।
फिल्म
सिनेमाघरों में बाद अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
बता दें कि 'कल्कि 2898 AD' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 294.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 1,100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, वहीं इस फिल्म को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।