LOADING...
हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म 'द मिरांडा ब्रदर्स' का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां देखें 
हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'द मिरांडा ब्रदर्स' का हुआ ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@harshvardhanrane)

हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म 'द मिरांडा ब्रदर्स' का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां देखें 

Oct 15, 2024
05:37 pm

क्या है खबर?

अभिनेता हर्षवर्धन राणे को पिछली बार दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सावी' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अब हर्षवर्धन की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'द मिरांडा ब्रदर्स' है। इस फिल्म में हर्षवर्धन के साथ मीजान जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'द मिरांडा ब्रदर्स' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।

रिलीज तारीख

रिलीज तारीख से उठा पर्दा 

'द मिरांडा ब्रदर्स' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ चुका है। इस फिल्म का प्रीमियर 25 अक्टूबर, 2024 से जियो सिनेमा पर होने जा रहा है। बता दें हर्षवर्धन ने हाल ही में अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल का ऐलान किया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 'सनम तेरी कसम' 5 फरवरी, 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.11 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर