Page Loader
'सनम तेरी कमस' के सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
'सनम तेरी कमस' के सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट (तस्वीर: एक्स/@rishugupta)

'सनम तेरी कमस' के सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Feb 11, 2025
12:49 pm

क्या है खबर?

जब साल 2016 में फिल्म 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली। हालांकि, जब बाद में यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई तो इसने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। हाल ही में 'सनम तेरी कसम' को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और यह बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। अब 'सनम तेरी कमस' के सीक्वल पर अपडेट आया है।

कहानी

तैयार है 'सनम तेरी कसम 2' की कहानी 

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन अभिनीत 'सनम तेरी कमस' के सीक्वल की रिलीज पर राधिका राव और विनय सप्रू ने संकेत दिया है। फिल्म की दूसरी किस्त लगभग तैयार हो चुकी है। इस फिल्म को अगले साल वैलेंटाइन डे के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। इंडिया फोरम के साथ खास बातचीत में राधिका और विनय ने बताया कि फिल्म की पहली किस्त लिखते समय कहानी की कल्पना दो भागों में की गई थी।"

सीक्वल

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

राधिका और विनय ने कहा, "दूसरा भाग लगभग तैयार है। इसमें दिखाया जाएगा कि इंदर (हर्षवर्धन) की यात्रा कहां जाएगी। हम अगले वैलेंटाइन डे यानी साल 2026 के फरवरी तक सीक्वल ला सकते हैं।" 'सनम तेरी कसम' की कहानी सरु (सरस्वती) की है, जहां उसके पिता उसे घर से बाहर निकल देते है, फिर सरु का दोस्त इन्दर हर मुश्किल में उसके साथ खड़ा रहता है और दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्यार करने लग जाते है।