सामंथा रुथ प्रभु ने बताया, तलाक के बाद 'ऊ अंतावा' न करने की मिली थी सलाह
सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही हिंदी के दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं। 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के आइटम सॉन्ग 'ऊ अंतावा' से सामंथा छा गई थीं। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भी चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी बीमारी पर खुलकर बात की थी। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्यों हर किसी ने उन्हें 'ऊ अंतावा' के लिए मना किया था।
हर कोई दे रहा था ऐसी सलाह
मिस मालिनी से बातचीत में सामंथा ने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें 'ऊ अंतावा' करने से मना किया था। हर कोई उन्हें सलाह दे रहा था कि तलाक की घोषणा के बाद उन्हें आइटम सॉन्ग नहीं करना चाहिए। सामंथा ने कहा कि उनके वे दोस्त भी, जो उन्हें हमेशा चुनौती लेने के लिए प्रेरित करते थे, इस गाने को करने से मना कर रहे थे। वे चाहते थे कि वह कुछ दिन के लिए घर पर रहें।
मैंने कुछ गलत नहीं किया, तो मैं क्यों छिपूं? - सामंथा
इन सबसे हटकर सामंथा ने इस गाने को करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि मैं ये करूंगी, क्योंकि मैं क्यों छिपूं? मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैं कुछ दिन के लिए गायब होकर सारी ट्रोलिंग और गालियों के खत्म होने का इंतजार नहीं करूंगी, क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैंने अपनी शादी को 100 प्रतिशत दिया, वो नहीं चली। मैं ऐसी चीज के अपराधबोध में नहीं रहूंगी, जिसमें मेरी गलती नहीं है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सामंथा और नागा चैतन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिट जोड़ी में से एक हैं। दोनों ने 2017 में शादी की थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिया।
'ऊ अंतावा' ने बढ़ाई सामंथा की शोहरत
सामंथा मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आई थीं। इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। इसके बाद 'पुष्पा' के गाने 'ऊ अंतावा' ने उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच और लोकप्रिय किया। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को देश ही नहीं, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब सामंथा वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण की वजह से चर्चा में हैं।
'शाकुंतलम' का प्रमोशन कर रही हैं सामंथा
सामंथा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शाकुंतलम' का प्रमोशन कर रही हैं। महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक 'अभिज्ञानशाकुन्तलम' पर आधारित इस फिल्म में शकुंतला और दुष्यंत की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। 'शाकुंतलम' तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म में सामंथा, शकुंतला की भूमिका में नजर आने वाली हैं, वहीं देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।