'सैम बहादुर': रणबीर की 'एनिमल' से भिड़ंत पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अभिनेता इन दिनों फिल्म का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे सितीरों से सजी 'एनिमल' से होने वाला है।
अब विक्की ने 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की भिड़ंत पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
हम हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं- विक्की
'सैम बहादुर' के प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में विक्की से 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के टकराव के बारे में पूछा गया।
उन्होंने कहा, "जब दो बल्लेबाज एक ही टीम के लिए खेलते हुए क्रीज पर आते हैं तो आप यह नहीं कहेंगे कि दो बल्लेबाज एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं, क्योंकि दोनों एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। इसी तरह दोनों फिल्में हिंदी सिनेमा पर आधारित है। हम हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं।"
बयान
कौन-सी फिल्म मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल?
विक्की से आगे पूछा गया कि 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी?
उन्होंने कहा, "यह मैं कैसे बता सकता हूं। फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक तय करेंगे कि उन्हें कौन-सी फिल्म की कहानी ज्यादा अच्छी लगती है। रणबीर और मैं 1 दिसंबर को अपनी-अपनी फिल्में दर्शकों के बीच पेश करेंगे और उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आएंगी।"
'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी हैं।
पोल