गुलजार की बेटी होने का फायदा उठाती हैं मेघना, विक्की कौशल ने बताया सेट का माहौल
गुलजार हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित गीतकारों में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक दिल छू लेने वाले गीत लिखे हैं। गुलजार की बेटी मेघना गुलजार बॉलीवुड की सफल निर्देशकों में शुमार हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए चर्चा में हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब मीडिया से बातचीत में विक्की ने फिल्म सेट पर मेघना और गुलजार के तालमेल पर बात की है।
सेट पर मेघना और गुलजार का ऐसा है रिश्ता
मीडिया से बातचीत में विक्की ने सेट पर मेघना और गुलजार के काम की प्रशंसा की। विक्की के अनुसार, सेट पर मेघना और गुलजार को साथ में काम करते देखना ऐसा लगता है जैसे रोजर फेडरर और राफेल नडाल एक-दूसरे के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल, खेल रहे हों। एक बार सेट पर गुलजार ने उनसे कहा, "क्या करूं बेटा, ये निर्देशक खुश ही नहीं होती।" इस पर विक्की ने उनसे कहा, "बेटी किसकी है?"
मैं उनकी बेटी होने का फायदा उठाती हूं- मेघना
बातचीत में मेघना ने बताया, "मैं उनकी बेटी होने का फायदा उठाती हूं, हक से। अगर मुझे कोई लाइन अच्छी नहीं लगती तो मैं उनसे कहती हूं कि अभी दूसरी लाइन लिख के दीजिए, अभी चाहिए गाना, अभी पूरा करना है। उतना तो हक है, उतना तो लूंगी।" मेघना ने कहा कि भले ही वह गुलजार की बेटी होने का फायदा उठाती हैं, लेकिन गुलजार से प्रभावित होकर ही उन्होंने कड़ी मेहनत की अहमियत समझी है।
मेघना और गुलजार की साझेदारी ने दिए ये यादगार गीत
गुलजार और मेघना ने मिलकर दर्शकों को कुछ यादगार गीत दिए हैं। गुलजार के बोल और मेघना के फिल्मांकन की वजह से ये गाने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इसमें 'फिलहाल' का मुख्य गाना 'फिलहाल', 'छपाक' का गाना 'छपाक' और 'राजी' का गाना 'ऐ वतन', 'दिलबरो' जैसे गीत शामिल हैं। अब मेघना की आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' में भी ऐसे ही शानदार गीत शामिल हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
अपने गीतों के लिए गुलजार ऑस्कर और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। गुलजार 4 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। 2014 में उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
1 दिसंबर को आएगी मेघना की 'सैम बहादुर'
मेघना की 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को आएगी। यह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। उन्होंने 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिनकी बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा मानेकशॉ की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। अभिनेत्री फातिमा सना शेख इसमें इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। बीते दिनों विक्की क्रिकेट विश्व कप के मैचों के दौरान इस फिल्म का प्रचार करते दिखे थे।