
रणबीर कपूर के सामने तेलंगाना के मंत्री बोले- अब तेलुगु लोग बॉलीवुड और हिन्दुस्तान पर राज करेंगे
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, ट्रेलर सामने आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
हाल ही में हैदराबाद में फिल्म के प्रचार-प्रसार के दौरान रणबीर से लेकर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा तक ने कई दिलचस्प खुलासे किए।
इसी बीच तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके चलते उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
हुकूमत
बॉलीवुड में होगा साउथ का दबदबा- रेड्डी
एनिमल की प्री-रिलीज कार्यक्रम हैदराबाद में मल्ला रेड्डी विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया था।
इस मौके पर रेड्डी ने मंच पर रणबीर को संबोधित करते हुए हिंदी में कहा, "रणबीर जी, आपको एक बात बोलना चाहता हूं। अगले 5 सालों में पूरे हिन्दुस्तान पर, बॉलीवुड, हॉलीवुड पर हमारे तेलुगु लोग राज करेंगे। आपको भी 1 साल बाद हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ेगा, क्योंकि मुंबई पुराना हो गया है। बेंगलुरु में ट्रैफिक की समस्या है। हैदराबाद ही भारत का एकमात्र शहर है।"
आलोचना
लोगों को हजम नहीं हुआ मंत्री का भाषण
रेड्डी ने तेलुगु निर्देशक एसएस राजामौली और महेश बाबू की तारीफ में भी जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने तेलुगु निर्देशक संदीप और अभिनेत्री रश्मिका मंंदाना की भी सराहना की।
मंत्री का यह भाषण तेलुगु इंडस्ट्री के कई प्रशंसकों के भी गले नहीं उतरा। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'इतने धैर्यवान रहने के लिए रणबीर को सलाम।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'सभी हिंदी भाषी दोस्तों के लिए, वह एक राजनेता हैं। उन्हें वोट चाहिए। इसे एक चुटकी नमक की तरह लें।'
नाराजगी
"सालार की जगह 'डंकी' देखें"
एक यूजर ने लिखा, 'हिंदी दर्शक साउथ के कलाकारों और उनकी फिल्मों को बिना किसी भेदभाव के पसंद करते हैं, लेकिन यहां तेलुगु नेता ने बॉलीवुड और हिंदी दर्शकों का मजाक उड़ाया। हमें इनकी असली औकात दिखानी चाहिए। हर किसी को 'सालार' की जगह 'डंकी' देखनी चाहिए। अपनी इंडस्ट्री का समर्थन करें। बॉलीवुड भारत का गौरव है।'
एक ने लिखा, 'रेड्डी को ज्यादा गंभीरता से नहीं लें। निश्चिंत रहें। हम तेलुगु भाषी लोग खुद उन पर ध्यान नहीं देते ।'
जानकारी
कौन हैं मल्ला रेड्डी?
राजनेता चमकुरा मल्ला रेड्डी तेलंगाना में श्रम और रोजगार मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 2019 में यह पद संभाला था। वह मेडचल विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य (एमएलए) हैं और मल्ला रेड्डी नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।
आगाज
1 दिसंबर को रिलीज हो रही है 'एनिमल'
'एनिमल' 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म की कहानी एक पिता और उसके बेटे के बीच के जटिल रिश्ते पर आधारित है।
यूं तो रणबीर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि प्रदर्शन के लिहाज से 'एनिमल' उनकी अब तक की सबसे शानदार फिल्म साबित होगी।