
सलमान खान इस गंभीर बीमारी से लड़ चुके जंग, बोले- भगवान दुश्मन को भी ना दे
क्या है खबर?
सलमान खान हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो 'टू मच' के पहले एपिसोड में आमिर खान के साथ शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म 'पार्टनर' की शूटिंग के दौरान उन्हें पहली बार ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का असहनीय दर्द हुआ था। सलमान ने इस गंभीर बीमारी से निपटने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि दर्द कितना भयानक था और कितने साल से वो इस बीमारी से जूझ रहे थे।
खुलासा
साढ़े 7 साल तक हर 4-5 मिनट में सलमान को होता था तेज दर्द
शो के दौरान सलमान ने बताया कि एक समय उन्हें 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' नाम की एक गंभीर बीमारी थी, जिसके कारण उन्हें बड़ा असहनीय दर्द होता था। इस दर्द ने उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को बहुत मुश्किल कर दिया था। सलमान बोले, "इस बीमारी के साथ जीना पड़ता है। ये दर्द इतना भयानक था कि मैं नहीं चाहता कि मेरे सबसे बड़े दुश्मन को भी ऐसा दर्द हो। साढ़े 7 साल तक मुझे हर 4-5 मिनट में तेज दर्द होता था।"
स्थिति
खाना तक खाने में हो जाती थी हालत खराब
सलमान ने आगे बताया कि ये एक 'सुसाइडल डिजीज' थी। ये झेलने वाली बीमारी नहीं। अचानक से चेहरे पर तेज झटका जैसा महसूस होता था। उन्होंने बताया कि बीमारी की वजह से सामान्य काम, जैसे उनके लिए खाना तक खाना दूभर हो गया था। एक ऑमलेट खाने में उन्हें डेढ़ घंटा लग जाता था, क्योंकि दर्द की वजह से वो चबा नहीं पाते थे। उन्हें बस जिंदा रहने के लिए दर्द सहकर खाना पड़ता था।
पीड़ा
शराब पीने से बढ़ जाता था सलमान का दर्द
सलमान ने ये भी बताया कि इस दर्द को सहने के लिए वो काफी दवाइयां लेते थे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगा कि ये दांत की कोई समस्या है, इसलिए करीब 750 mg तक की दर्द निवारक दवाएं लीं, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने बताया कि ये तंत्रिका संबंधी बीमारी है। सलमान ने याद किया कि जब वो शराब पीते थे तो दर्द और बढ़ जाता था। दर्द की असली वजह का पता सलमान को बाद में लगा।
अनुभव
पहली बार सलमान को कब हुआ था दर्द?
सलमान ने साल 2007 में अपनी फिल्म 'पार्टनर' के सेट पर हुई एक घटना को याद किया, जब उन्हें पहली बार इस दर्द का अहसास हुआ था। वो बोले, "शूटिंग के दौरान जब लारा दत्ता ने मेरे चेहरे से बाल हटाया तो मुझे अचानक एक ऐसा दर्द हुआ जैसे बिजली का झटका लगा हो।" उसी समय सलमान को अहसास हो गया था कि ये परेशानी गहरी है। यही वो पल था, जब उनकी बीमारी के लक्षण सामने आने लगे थे।
इलाज
सलमान ने कराई 8 घंटे की सर्जरी
इलाज के बारे में सलमान ने बताया, "इस बीमारी से पीड़ित लोगों में आत्महत्या की दर सबसे ज़्यादा है। हालांकि, आजकल इसका इलाज संभव है। गामा नाइफ सर्जरी नाम की एक प्रक्रिया है, जिसमें चेहरे पर लगभग 8 घंटे तक स्क्रू लगाए जाते हैं। मैंने भी यह सर्जरी करवाई। जब मैं ठीक होकर बाहर आया तो उन्होंने मुझे बताया कि मेरा दर्द 20-30 प्रतिशत तक कम हो जाएगा, लेकिन, ईश्वर की कृपा से ये पूरी तरह से गायब हो गया।"
जानकारी
'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान
सलमान का मानना है कि जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, इंसान को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। काम के मोर्च पर बात करें तो इन दिनों सलमान 'बिग बॉस 19' की मेजबानी के साथ-साथ अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं।