
सलमान की पिछली 5 फिल्माें का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल? 'सिकंदर' से बढ़ीं उम्मीदें
क्या है खबर?
सलमान खान पिछली बार फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे, जो उनकी 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई।
बहरहाल, काफी समय से सलमान फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर (30 मार्च) दर्शकों के बीच आ चुकी है। फिल्म ने 26 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला।
आइए सलमान की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में जानें।
#1
'दबंग 3'
साल 2019 में सलमान अपनी सुपरहिट फैंचाइजी 'दबंग' की तीसरी किस्त लेकर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया।
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनी थी। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं, वहीं सलमान ने फिल्म का निर्माण अपने भाई अरबाज खान के साथ किया था।
बॉक्स ऑफिस पर 'दबंग 3' ने 218 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#2
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'
सूची में दूसरा नाम फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का है, जो 13 मई, 2021 को रिलीज हुई थी। इसमें दिशा, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा तो निर्माता सलमान थे। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया।
बॉक्स ऑफिस पर 'राधे' 18.61 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#3
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ'
सलमान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को 26 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में सलमान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे।
महेश मांजरेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था, वहीं सलमान फिल्म के निर्माता थे। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
फिल्म ने 58.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपये था।
फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
#4
'किसी का भाई किसी की जान'
साल 2023 में ईद के मौके पर सलमान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' लेकर आए थे।
फिल्म में सलमान और पूजा हेगड़े के साथ एक लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट थी। हालांकि, फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के डायलॉग और एक्टिंग तक सभी की काफी आलोचना हई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 184.6 करोड़ रुपये कमाए थे।
'किसी का भाई किसी की जान' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#5
'टाइगर 3'
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे कलाकार नजर आए थे। हालांकि, यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 464 करोड़ रुपये कमाए थे। आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं।
बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।