सलमान के नाम था 'अतरंगी रे' टाइटल, इस शर्त पर आनंद एल राय को दिया
क्या है खबर?
निर्देशक आनंद एल राय पिछले कुछ समय से फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इसमें पहली बार अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की तिकड़ी नजर आएगी।
जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। हाल ही में आनंद एल राय ने इस फिल्म के टाइटल पर बात की।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
खुलासा
सलमान ने पहले ही रजिस्टर कराया हुआ था 'अतरंगी रे' टाइटल
ईटाइम्स से आनंद ने कहा, "मैं 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' अपनी इन दोनों फिल्मों के टाइटल राइट्स लेने के लिए फिल्म एसोसिएशन गया। मुझे वहां 'अतरंगी रे' टाइटल तो नहीं मिला, लेकिन जब मैंने 'रक्षाबंधन' का टाइटल मांगा तो अपनी इस फिल्म का विषय ही भूल गया। लिहाजा टाइटल रजिस्टर नहीं हो पाया।"
उन्होंने बताया, "सलमान खान ने मुझे 'अतरंगी रे' टाइटल दिया था, जो उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के एक प्रोजेक्ट के लिए रजिस्टर किया हुआ था।"
डिमांड
सलमान ने आनंद के सामने रखी थी ये शर्त
आनंद ने आगे कहा, "सलमान ने मुझे राइट्स तो दे दिए, लेकिन इससे पहले उनकी एक शर्त थी। उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि वे मुझे फिल्म के टाइटल के राइट्स तभी दें, जब मैं खुद इस फिल्म का निर्देशन करूं।"
उन्होंने बताया, "सलमान ने साफ कहा कि अगर आनंद फिल्म के निर्देशन की कमान नहीं संभालेंगे तो वह उन्हें अपना यह टाइटल नहीं सौंपेंगे।"
इस तरह से आनंद को सलमान से 'अतरंगी रे' टाइटल मिला था।
कहानी
कुछ ऐसी होगी 'अतरंगी रे' की कहानी
फिल्म की कहानी है बिहार की एक लड़की रिंकू और तमिल लड़के विशू की। विशू को जबरन पकड़कर रिंकू से साथ पकड़वा विवाह करवा दिया जाता है, लेकिन रिंकू तो शहजाद यानी अक्षय से प्यार करती है।
तीनों की प्रेम कहानी किस-किस मोड़ से आगे बढ़ेगी, यह 'अतरंगी रे' में दिखाई देगा। फिल्म में सारा अली खान का नाम रिंकू है, वहीं धनुष फिल्म में विशू के किरदार में दिखेंगे।
इसमें सभी कलाकारों का अतरंगी अंदाज देखने को मिलेगा।
जानकारी
फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब भी आएंगे नजर
'अतरंगी रे' में अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह इससे पहले फिल्म 'रांझणा' में आनंद राय और धनुष के साथ काम कर चुके हैं। 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
फिल्में
आनंद की ये फिल्में हैं लाइन में
आनंद राय की फिल्म 'गुड लक जेरी' भी खूब चर्चा में है। इस ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने किया है और फिल्म में जान्हवी कपूर, दीपक डोबरियाल व मीता वशिष्ट जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इसके अलावा आनंद राय फिल्म 'रक्षा बंधन' लेकर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इसके जरिए वह दोबारा अक्षय कुमार के साथ पारी खेल रहे हैं। हिमांशु शर्मा के लेखन वाली इस फिल्म की लीड हीरोइन भूमि पेडनेकर हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
सारा अली खान और अक्षय ने भले ही 'अतरंगी रे' के जरिए आनंद के साथ पहली बार काम किया हो, लेकिन पैन इंडिया स्टार धनुष, निर्देशक संग पहले भी काम कर चुके हैं। धनुष ने आनंद की फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।