जाह्नवी कपूर की 'गुड लक जेरी' का ऐलान, फर्स्ट लुक हुआ वायरल
बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म में उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। काफी कम वक्त में जाह्नवी को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक कहा जाने लगा है। उन्हें लगातार कई फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे हैं। अब 23 वर्षीय अदाकारा अपनी नई फिल्म 'गुड लक जेरी' को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
सिंपल लुक में दिखीं जाह्नवी
जाह्नवी की फिल्म का आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है। इसी के साथ फिल्म से जाह्नवी का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया गया है। इसमें वह पंजाब की गलियों में आसमानी रंग का सलवार सूटे पहनकर घूमती नजर आ रही हैं। पोस्टर में उनके चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान दिखाई दे रही है। उन्होंने इसमें बाल बांधे हुए हैं, माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई है और गले में एक लाल रंग का धागा पहन है।
आनंद एल राय ने किया आधिकारिक ऐलान
फिल्मकार आनंद एल राय ने ट्विटर पर इस फिल्म का ऐलान करते हुए जाह्नवी का लुक जारी किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जाह्नवी कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'गुड लव जेरी' की शूटिंग आज से पंजाब में शुरू की जा चुकी है। फिल्म के निर्देशन का कमान सिद्धार्थ सेन गुप्ता को सौंपी गई है। जबकि आनंद एल राय इस फिल्म के साथ प्रोड्यूस के तौर पर जुड़े हैं।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
गौरतलब है कि फिल्म में जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इसे आनंद एल राय के बैनर येलो प्रोडक्शन सहित लायका प्रोडक्शन और सनडायल एंटरटेनमेंट भी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
देखिए आनंद एल राय का ट्वीट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जाह्नवी
जाह्नवी की आगामी फिल्मों पर बात करें तो पिछले कुछ समय से वह हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही अफजाना' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा, रोनित रॉय, आमना शरीफ और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इसके अवाला वह 'दोस्ताना 2' की तैयारियों में भी व्यस्त चल रही हैं। वहीं, जाह्नवी काफी समय करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' को लेकर भी चर्चा में है।