Page Loader
सलमान खान साउथ के इस मशहूर निर्देशक संग करेंगे काम, बहन अलविरा खान लगाएंगी दांव
सलमान खान लेकर आ रहे नई एक्शन थ्रिलर फिल्म

सलमान खान साउथ के इस मशहूर निर्देशक संग करेंगे काम, बहन अलविरा खान लगाएंगी दांव

May 30, 2025
02:58 pm

क्या है खबर?

सलमान खान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। हमेशा की तरह उनकी इस फिल्म की रिलीज से पहले इतना शोर मचा हुआ था कि लग रहा था फिल्म न जाने बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बना देगी। हालांकि, 'सिकंदर' ने सलमान के प्रशंसकों को बुरी तरह निराश किया। कुछ दिनों पहले सलमान की निर्देशक अपूर्व लाखिया वाली फिल्म का ऐलान हुआ और अब खबर है कि वह साउथ के एक निर्देशक से हाथ मिलाने की तैयारी में हैं।

रिपोर्ट

करियर की एक और बड़ी एक्शन फिल्म लेकर आ रहे सलमान

पीपिंगमून के मुताबिक, सलमान मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक महेश नारायणन के साथ एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं। यह ना सिर्फ सलमान की एक और बड़ी फिल्म होगी, बल्कि महेश नारायणन के निर्देशन में बनने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी। फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन सीन होने वाले हैं। सलमान की इसमें दिलचस्पी दिखाई है और अगर बात आगे बढ़ गई तो सलमान इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर लेंगे।

प्रोडक्शन

सलमान की बहन और बहनोई लगाएंगे फिल्म पर पैसा

महेश इससे पहले 'टेक ऑफ', 'सी यू सून' और 'मालिक' जैसी बड़ी और चर्चित मलयालम फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एडिटर के तौर पर भी काम किया है, लेकिन निर्देशक के रूप में यह उनका यह पहला हिंदी प्रोजेक्ट होगा, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित है। इससे भी खास बात यह है कि यह फिल्म सलमान की बहन अलविरा खान और उनके पति अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन हाउस रील लाइफ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली है।

शूटिंग

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

सलमान ने प्रोजेक्ट में दिलचस्पी तो दिखाई है, लेकिन फिलहाल वह इसकी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गलवान घाटी संघर्ष पर बन रही अपूर्व की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह इस पर काम शुरू कर सकते हैं। उधर महेश फिलहाल फिल्म 'MMMN' के काम में व्यस्त हैं, जिसमें ममूटी और मोहनलाल पहली बार अपने करियर में साथ काम कर रहे हैं। फहद फासिल, नयनतारा और रेवती भी इसका हिस्सा हैं।

फिल्म और किरदार

इन दिनों कर्नल संतोष बाबू बनने को तैयारी में जुटे हैं सलमान

अपूर्व के निर्देशन में बन रही सलमान की फिल्म साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। सलमान इस फिल्म में कर्नल और चीनी सेना को खदेड़ने वाले अफसर संतोष बाबू की भूमिका निभाने वाले हैं। वह गलवान घाटी की झड़प और कर्नल बी. संतोष बाबू की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने को बेताब हैं। यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है।