Page Loader
साउथ सुपरस्टार ममूटी की बहन अमीना का निधन, 70 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 
साउथ सुपरस्टार ममूटी की बहन अमीना का निधन (तस्वीर: एक्स/@mammukka)

साउथ सुपरस्टार ममूटी की बहन अमीना का निधन, 70 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 

Sep 12, 2023
02:45 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता ममूटी की छोटी बहन अमीना का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीना पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। अमीना का अंतिम संस्कार बुधवार (13 सितंबर) को किया जाएगा। ममूटी के प्रशंसक उनकी बहन के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। बता दें, अमीना साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान की बुआ थीं।

मूमटी

इन फिल्मों में नजर आएंगे मूमटी

मूमटी ने साल 1971 में आई फिल्म 'अनुभवंगल पालीचकल' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा मूमटी हिंदी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का परचम लहरा चुके हैं, जिसमें 'स्वामी विवेकानंद', 'हल्ला बोल' और 'वन्दे माथरम्' शामिल हैं। आने वाले दिनों में वह 'कैथल - द कोर', 'ब्रह्मयुगम' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट