LOADING...
गोविंदा के लाडले यशवर्धन आहूजा को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे साजिद खान, नितांशी गोयल होंगी जोड़ीदार
गोविंदा के बेटे को बॉलीवुड में ब्रेक देंगे साजिद खान

गोविंदा के लाडले यशवर्धन आहूजा को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे साजिद खान, नितांशी गोयल होंगी जोड़ीदार

Jan 25, 2026
01:44 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के 'चीची' यानी गोविंदा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। खास बात ये है कि उन्हें निर्देशक साजिद खान अपनी अगली फिल्म के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। साजिद की इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का नाम 'हंड्रेड' बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में शुरू हो चुकी है।

रिपोर्ट

कॉमेडी के बाद हॉरर में साजिद का दांव

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में यशवर्धन के साथ 'लापता लेडीज' से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं प्रतिभाशाली अभिनेत्री नितांशी गोयल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 23 जनवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर फिल्म का मुहूर्त किया गया। अपनी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर साजिद इस बार एक हॉरर कहानी के साथ दर्शकों को डराने और यशवर्धन के रूप में इंडस्ट्री को एक नया हीरो देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सहयोग

बड़े बैनर और निर्माताओं का साथ

फिल्म 'हंड्रेड' को बॉलीवुड के दिग्गजों का साथ मिल रहा है। इसे एकता कपूर और शोभा कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और मशहूर निर्माता अमर बुटाला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अमर बुटाला इंडस्ट्री का एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जिन्होंने इससे पहले साल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' बनाई थी। इसके अलावा वो 'बजरंगी भाईजान', 'केसरी', 'मिशन मंगल', 'टोटल धमाल' और 'ट्यूबलाइट' जैसी बड़ी फिल्मों के सह-निर्माता भी रह चुके हैं।

Advertisement

वापसी

जिस जॉनर से करियर शुरू हुआ, उसी में लौटे साजिद

साजिद के लिए ये फिल्म एक तरह से घर वापसी की तरह है। भले ही साजिद को 'हाउसफुल' जैसी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके निर्देशन सफर की शुरुआत वास्तव में हॉरर से ही हुई थी। शायद आप इस बात से वाकिफ न हों कि उन्होंने साल 2006 में आई हॉरर फिल्म 'डरना जरूरी है' की एक लघु कहानी का निर्देशन किया था। अब करीब 2 दशक बाद वो फिर उसी जॉनर में वापसी कर रहे हैं।

Advertisement

सेहत

शूटिंग से ठीक पहले साजिद ने कराई थी सर्जरी

फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले साजिद खान अपनी सेहत को लेकर चर्चा में थे। दिसंबर 2025 में एक फिल्म सेट पर काम के दौरान साजिद के पैर में गंभीर चोट लग गई थी। अगले ही दिन उनकी सफल सर्जरी हुई। इस मुश्किल समय में उनकी बहन और मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने प्रशंसकों को बताया था कि सर्जरी सफल रही है और साजिद अब ठीक हो रहे हैं।

शुरुआत

इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले थे यशवर्धन

बता दें कि यशवर्धन का बॉलीवुड डेब्यू तेलुगू फिल्म 'बेबी' के हिंदी रीमेक से होना था, लेकिन ये प्रोजेक्ट फिलहाल रुक गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले बाबिल खान ने निर्देशक साई राजेश से विवाद और निजी कारणों के चलते प्रोजेक्ट छोड़ दिया, जिसके बाद निर्माता-निर्देशक ने फिल्म का काम रोक दिया और यशवर्धन का डेब्यू अटक गया। अब आखिरकार साजिद की नई फिल्म 'हंड्रेड' के साथ बतौर हीरो यशवर्धन के करियर की नई शुरुआत हो रही है।

Advertisement