
'लापता लेडीज' की अभिनेत्री नितांशी गोयल कान्स 2025 में कर रहीं डेब्यू, हासिल की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का आगाज हो चुका है। यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है।
इस साल आलिया भट्ट इस समारोह में डेब्यू करेंगी, वहीं ऐश्वर्या राय भी अपनी दमदार वापसी के लिए तैयार हैं।
जाह्नवी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और करण जौहर जैसे सितारे भी रेड कार्पेट पर चलते नजर आएंगे।
अब इस सूची में 'लापता लेडीज' की अभिनेत्री नितांशी गोयल का नाम शामिल हो गया है।
डेब्यू
पारुल गुलाटी भी रख रहीं कदम
'लापता लेडीज' से मशहूर हुईं अभिनेत्री नितांशी गोयल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू कर रही हैं। वह इस समारोह में कदम करने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हैं। 17 वर्षीय नितांशी आगामी 15 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी।
नितांशी के अलावा इस कार्यक्रम में इंफ्लुएंसर, अभिनेत्री और बिजनेसवुमन पारुल गुलाटी भी शामिल होंगी। उनका भी इस फेस्टिवल में यह डेब्यू है।
पारुल 15 से 18 मई तक रेड कार्पेट पर नजर आएंगी।
फिल्में
कान्स में दिखाई जाएंगी ये भारतीय फिल्में
बता दें ईशान खट्टर, जाह्नवी और विशाल जेठवा कान्स 2025 में अपनी फिल्म 'होमबाउंड' का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। इसका प्रीमियर 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन के तहत किया जाएगा।
'होमबाउंड' के निर्देशक नीरज घायवान और निर्माता करण भी इस साल कान्स में डेब्यू कर सकते हैं।
अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' भी कान्स में दिखाई जाएगी।
इसके अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल की फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' का भी प्रीमियर होगा।