Page Loader
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा की फिल्म शुरू होने से पहले ही हुई बंद, जानिए कारण
गोविंदा के बेटे यशवर्धन के फिल्मी डेब्यू का इंतजार बढ़ा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ahuja_yashvardhan)

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा की फिल्म शुरू होने से पहले ही हुई बंद, जानिए कारण

May 25, 2025
04:54 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में इस साल रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी से लेकर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान तक कई स्टार किड्स ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी अभिनय जगत में कदम रखने वाले थे, लेकिन उनकी पहली फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। दरअसल, बाबिल खान के फिल्म से बाहर होने के बाद निर्माताओं ने फिल्म का काम रोक दिया है।

रिपोर्ट

साई राजेश ने रोका फिल्म का काम

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, साई राजेश अपनी हिट तेलुगू फिल्म 'बेबी' का हिंदी रीमेक बनाने वाले थे। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक ने इसके लिए दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान और यशवर्धन को साइन किया था, लेकिन बाबिल ने ऐन मौके पर फिल्म से किनारा कर लिया। अब खबर है कि निर्माता-निर्देशक ने फिल्म का काम फिलहाल रोक दिया है, क्योंकि पहले ही वो इस फिल्म के प्रोडक्शन में अपना काफी समय लगा चुके थे।

तंज

निर्देशक ने बाबिल के वीडियो पर साधा था निशाना

दरअसल, बाबिल का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रो रहे थे और बॉलीवुड के बारे में काफी कुछ कह रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया था। इस पूरे वाकये पर जहां उन्हें बॉलीवुड के लोगों का समर्थन मिला था, वहीं साई ने उनकी आलोतना की थी। साई ने बाबिल के लिए कहा था कि अभिनेता को माफी मांगनी चाहिए। ये सहानुभूति के खेल अब हम पर काम नहीं करेगा।

फैसला

... और फिर बाबिल ने छोड़ दी फिल्म

साई की बातों से आहत हुए बाबिल ने बताया था कि फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने अपने 2 साल दिए थे। साई की बयानबाजी के कुछ दिन बाद बाबिल ने सोशल मीडिया पर फिल्म से बाहर होने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने लिखा था, 'बहुत धैर्य, जुनून और आपसी सम्मान के साथ साई राजेश सर और मैं इस जादुई सफर पर साथ आगे बढे थे, लेकिन अब कुछ परिस्थितियों के कारण चीजें आगे नहीं बढ़ रही हैं।'

उत्साह

यशवर्धन की फिल्म को लेकर उत्साहित थे प्रशंसक

मधु मंटेना इस फिल्म के निर्माता थे। फिल्म में साउथ के स्टार आनंद देवरकोंडा के किरदार में बाबिल तो विराज अश्विन की भूमिका में यशवर्धन नजर आने वाले थे, लेकिन अब उनका फिल्म डेब्यू अनिश्चित समय के लिए टल गया है। बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा के बेटे की पहली फिल्म की जानकारियां सामने आने के बाद प्रशंसक उत्साहित हो उठे थे, लेकिन अभी शायद यशवर्धन को पर्दे पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।