गोविंदा के बेटे अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार, साई राजेश से मिलाया हाथ
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता गोविंदा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अपने डांस, स्टाइल और कॉमेडी से उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया है। गोविंदा ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब खबर आ रही है कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक साई राजेश से हाथ मिलाया है, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
2025 में शुरू होगी शूटिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साई दर्शकों के बीच एक दिलचस्प फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने यशवर्धन से संपर्क किया है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2025 में शुरू हो जाएगी और यह 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस खबर का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
यशवर्धन कई फिल्मों में रह चुके हैं असिस्टेंट डायरेक्टर
यशवर्धन ने साजिद नाडियावाला के अधीन रहकर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। उन्होंने 'ढिशूम', 'किक 2' और 'तड़प' जैसी फिल्मों को असिस्ट किया है। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में उनका अनुभव एक्टिंग में काम आ सकता है। गोविंदा की एक बेटी टीना आहूजा भी हैं। उन्होंने 2015 में स्मीप कांग की फिल्म 'सेकेंड हैंड हसबैंड' के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गीता बसरा और धर्मेंद्र भी थे।