
रूपाली गांगुली ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, लोगों ने की कार्रवाई करने की मांग
क्या है खबर?
अभिनेत्री रूपाली गांगुली का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसमें रूपाली और उनके मैनेजर को बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है।
लोगों का मानना है कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और लोगों ने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि ट्रैफिक से बचने के लिए रूपाली ने स्कूटी पर बैठकर निकलने का सोचा, लेकिन वह विवादों में घिर गई हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#Anupamaa@TheRupali Mam going on bike to avoid traffic 😘😆
— Manisha (@Rupali_Fan4ever) September 22, 2024
She's such a cutie pie 😍❤️😘
My Queen is a real Rockstar ❤️🔥👏#RupaliGanguly @TheRupali pic.twitter.com/unOxvmNW2O
रूपाली
प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रिया
रूपाली के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं। एक ने लिखा, 'सेलिब्रिटीज को हेलमेट की जरूरत नहीं है।' एक अन्य ने लिखा, 'इनके मैनेजर ने हेलमेट क्यों नहीं पहना है?'
बता दें कि रूपाली को इन दिनों टीवी शो 'अनुपमा' में देखा जा सकता है। यह दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है। इस शो ने पिछले 4 सालों से TRP की सूची में नंबर 1 पर कब्जा किया हुआ है।