
सुधांशु पांडे ने रूपाली गांगुली के साथ हुए मतभेदों के चलते छोड़ा 'अनुपमा'? जानिए सच्चाई
क्या है खबर?
रूपाली गांगुली अभिनीत लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में वनराज शाह की भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे ने 4 साल बाद शो छोड़ दिया है। उन्होंने एक वीडियो साझा कर बताया कि अब वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं।
इस ऐलान के बाद सुधांशु ने रुपाली और निर्माता राजन शाही को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इस कदम से विवाद खड़ा हो गया है।
अब सुधांशु ने रुपाली के साथ अपने विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
इन खबरों का कोई वजूद नहीं है- सुधांशु
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में सुधांशु ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता, ये अफवाहें कहां से आती हैं? इनका कोई वजूद नहीं होता है। इन चर्चाओं में शामिल होना समय बर्बाद करने जैसा है। ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने का कोई मतलब नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगा कि अब समय आ गया है और मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है। मैं 4 साल तक खुश था और मेरा सफर शानदार रहा। सब कलाकारों ने बेहतरीन काम किया।"
सुधांशु
सेट पर सुधांशु और रूपाली के बीच होते थे झगड़े
जब से सुधांशु ने घोषणा की है कि वह टीवी शो 'अनुपमा' का हिस्सा नहीं हैं, तब से सुधांशु और रूपाली के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कई बार झगड़े हुए थे और दोनों की बिल्कुल भी नहीं बनती थी। हालांकि, सुधांशु ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है।
बता दें कि सुधांशु अपने म्यूजिक करियर में कदम बढ़ा रहे हैं।