निर्देशन में डेब्यू करेंगे रितेश देशमुख, पत्नी जेनेलिया होंगी हिरोइन
क्या है खबर?
सिनेमा के पर्दे से लेकर रियल लाइफ में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी सफल रही है। दर्शकों ने बड़े पर्दे पर इस जोड़ी को अच्छी प्रतिक्रिया दी है। दोनों कई फिल्मों में भी साथ नजर आए हैं।
अब इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है, लेकिन इस बार दोनों की भूमिकाएं थोड़ी अलग होंगी।
रितेश मराठी फिल्म 'वेड' से निर्देशन में कदम रखेंगे और इस फिल्म की हीरोइन बनेंगी उनकी पत्नी जेनेलिया।
ट्विटर पोस्ट
रितेश ने सोशल मीडिया पर किया फिल्म का ऐलान
रितेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ऐलान किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, '20 साल तक कैमरे के सामने रहने के बाद मैं पहली बार इसके पीछे खड़े होने के लिए तैयार हूं। जब मैं अपनी पहली मराठी फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं, तो मैं विनम्रतापूर्वक आप सभी से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगता हूं। इस यात्रा का हिस्सा बनें, इस पागलपन का हिस्सा बनें।'
अभिनय
निर्देशन के अलावा रितेश अभिनय की कमान भी संभालेंगे
रितेश ने खुद बताया है कि 'वेड' का मतलब होता है पागलपन। साथी ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
मुंबई फिल्म कंपनी द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म में निर्देशन के अलावा रितेश अभिनय की कमान भी संभालेंगे। टेलीविजन अभिनेत्री जिया शंकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
एक बार फिर दोनों पति-पत्नी को साथ देखने के लिए दर्शक अभी से उत्साहित हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रितेश का ट्विटर पोस्ट
After being in front of the camera for 20 years, I take a big leap to stand behind it for the first time.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 8, 2021
As I direct my first marathi film, i humbly ask you all for your good wishes and blessings. Be a part of this journey, be a part of this madness.
वेड (Madness). pic.twitter.com/ydjr6cdXqG
रिलीज डेट
12 अगस्त, 2022 को आएगी यह फिल्म
हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में हिट फिल्में देने वाली जेनेलिया 'वेड' के साथ मराठी फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी।
जेनेलिया को आखिरी बार 2020 में अनीस बाज्मी की फिल्म 'इट्स माय लाइफ' में देखा गया था। इसमें उनके साथ हरमन बावेजा नजर आए थे।
फिल्म का संगीत अजय-अतुल द्वारा तैयार किया जाएगा। यह फिल्म 12 अगस्त, 2022 को दर्शकों के बीच आएगी। अब देखना है कि रितेश और जेनेलिया की जोड़ी क्या कमाल कर पाती है।
शुरुआत
जेनेलिया-रितेश ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से की थी अपने करियर की शुरुआत
रितेश और जेनेलिया की मुलाकात 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। खास बात यह है कि दोनों ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी इसी फिल्म से की थी।
इसके एक साल बाद दोनों फिल्म 'मस्ती' में दिखे थे और फिर उन्होंने लंबा ब्रेक लिया था।
2012 में फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में एक बार फिर दर्शकों को यह जोड़ी देखने को मिली। इसी साल जेनेलिया और रितेश ने शादी भी रचाई थी।
जानकारी
इस फिल्म में भी दिखाई देंगे रितेश
रितेश फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में दिखाई देंगे। शशांक घोष के निर्देशन में बन रही यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'ककुड़ा' में भी दिखेंगे।