सीधा टीवी पर रिलीज हो रही है जेनेलिया की यह फिल्म, कपिल शर्मा भी आएंगे नजर
क्या है खबर?
फिल्म इंडस्ट्री में हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है। कुछ ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं, तो कुछ फिल्में हमेशा के लिए डिब्बा बंद हो जाती है। हालांकि, अब जेनेलिया डिसूजा के अभिनय से सजी फिल्म 'इट्स माई लाइफ' करीब 10 साल तक पूरी बनने के बावजूद डिब्बा बंद रहने के बाद अब रिलीज की जा रही है।
हालांकि, इस फिल्म को डिजिटल रिलीज भी नहीं मिल पाई है। बल्कि इसे सीधा टीवी पर रिलीज किया जा रहा है।
रिलीज
29 नवंबर को जी सिनेमा पर रिलीज होगी फिल्म
अब फिल्म की रिलीज की जानकारी निर्माता बोनी कपूर ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। इसके साथ उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया है।
इसे 29 नवंबर को जी सिनेमा पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज पर खुशी जाहिर करते हुए जेनेलिया ने बोनी की ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'उत्सुक।'
बता दें कि यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'Bommarillu' की हिन्दी रीमेक है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए बोनी कपूर का ट्वीट
Excited 😊😊😊 https://t.co/XUqKpMwUar
— Genelia Deshmukh (@geneliad) November 5, 2020
जानकारी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में परिवार में एक दूसरे के रिश्तों की जटिलता को दिखाया गया है। इसमें पिता और बेटे के बीच का रिश्ता देखने को मिलेगा। फिल्म में नाना पाटेकर ने हरमन के पिता की भूमिका निभाई है।
शूट
2007 में शूट हुई थी फिल्म
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जेनेलिया के अलावा हरमन बावेजा, नाना पाटेकर और स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म को लेकर अनीस बज्मी का कहना है कि फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को रिलीज करने के लिए कोरोना काल एक बेहतर समय है। यह इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।
बता दें कि इस फिल्म को 2007 में शूट किया गया था।
करियर
काफी समय से फिल्मों में नहीं दिखे हैं हरमन और जेनेलिया
जेनेलिया ने कुछ समय में फिल्म इंडस्ट्री से दूरिया बना ली है। पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'माउली' में कैमियो रोल में देखा गया था।
वहीं, हरमन की बात करें तो उनका करियर कभी पटरी पर आ ही नहीं पाया। पिछली बार वह 2014 में फिल्म 'ढिशकियाऊं' में नजर आए थे।
हालांकि, अगर कपिल शर्मा की बात करें तो बेशक 10 साल उन्हें ज्यादा लोग न जानते हो, लेकिन आज पूरी दुनिया में उनके चर्चे हैं।