रितेश देशमुख और फरदीन खान अभिनीत फिल्म 'विस्फोट' की शूटिंग शुरू
अभिनेता फरदीन खान को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। फरदीन को लंबे समय से बॉलीवुड के पर्दे पर नहीं देखा गया है। हाल में वह अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। वह रितेश देशमुख अभिनीत संजय गुप्ता की फिल्म 'विस्फोट' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
मंगलवार को मुंबई में शुरू हुई शूटिंग
मंगलवार को फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। कूकी गुलाटी जिन्होंने हाल में अभिषेक बच्चन अभिनीत 'द बिग बुल' का निर्देशन किया है, वह फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। फिल्म निर्माता संजय की व्हाइट फेदर फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। संजय पिछले तीन साल से फिल्म को बनाने की योजना बना रहे थे। यह 2012 में आई वेनेज़ुएला फिल्म 'रॉक, पेपर, सीजर' की रीमेक होगी।
रितेश ने इंस्टाग्राम पर सेट से शेयर की तस्वीर
इससे पहले रितेश और फरदीन ने 2007 में आई फिल्म 'हे बेबी' में काम किया था। रितेश ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'विस्फोट' का पहला दिन। यात्रा हुई शुरू। संजय, भूषण, कूकी और प्यारे दोस्त फरदीन के साथ काम करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं।' प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर रितेश को शुभकामनाएं दी हैं।
आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में दिखे थे फरदीन
फरदीन को आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में फरदीन टैक्सी ड्राइवर और एक पूर्व ड्रग डीलर की भूमिका में नजर आएंगे। रितेश फिल्म में एक कमर्शियल एयरलाइन पायलट की भूमिका निभाएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म फरदीन के कैरेक्टर के इर्दगिर्द घूमती है, जो गलती से रितेश के बेटे का अपहरण कर लेता है।
रितेश और फरदीन की आगामी फिल्में
फरदीन के 'नो एंट्री' के सीक्वल में भी दिखने की खबरें सामने आई थीं। दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन ने 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'जंगल' में दिखे थे। रितेश फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में दिखाई देंगे। शशांक घोष के निर्देशन में बन रही यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'ककुड़ा' में भी दिखेंगे।