
रणवीर अभिनीत 'सर्कस' की रिलीज डेट नहीं हुई घोषित, रोहित शेट्टी ने किया खुलासा
क्या है खबर?
रणवीर सिंह आने वाले दिनों में फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। हाल में खबर आई थी कि यह फिल्म इस साल 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब रणवीर के प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
खुद रोहित ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'सर्कस' की रिलीज डेट घोषित नहीं की है।
रिपोर्ट
हमने 'सर्कस' की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है- रोहित
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उन्होंने अभी तक 'सर्कस' की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।
फिल्ममेकर रोहित ने कहा, "हमने 'सर्कस' की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हम 15 जुलाई, 2022 को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं। हम अभी भी रिलीज डेट पर विचार कर रहे हैं और सही तारीख मिलने पर जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।"
प्रतिक्रिया
फिल्मों के बीच ओवरलैपिंग को अच्छा नहीं मानते रोहित
रोहित ने आगे बताया कि वह किसी भी तारीख को 'सर्कस' की रिलीज डेट की घोषणा कर सकते थे, क्योंकि उन्हें पहले से पता था कि थिएटर खुलने वाले हैं।
उनका मानना है कि उन्होंने छह-सात महीनों के लिए अन्य निर्माताओं को मौका दिया है। यह फिल्म बनकर तैयार है और इसी महीने की शुरुआत में इसका आखिरी शेड्यूल पूरा किया गया था।
उनका कहना है कि बहुत अधिक फिल्मों के बीच ओवरलैपिंग अच्छी बात नहीं है।
बयान
जुलाई-अगस्त से पहले नहीं आएगी 'सर्कस'- रोहित
रोहित ने बताया कि 'RRR', 'रनवे 34' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों से पहले वह 'सर्कस' को सिनेमाघरों में नहीं उतारेंगे।
उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से जुलाई-अगस्त से पहले फिल्म को लेकर नहीं आऊंगा, ताकि अन्य निर्माताओं को कम-से-कम छह महीने का समय मिल सके।"
हाल ही में समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म की रिलीज डेट साझा की थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर रिलीज डेट के बारे में बताया था।
फीमेल लीड
फिल्म में नजर आएंगी पूजा हेगड़े और जैकलीन
'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' के बाद रोहित और रणवीर तीसरी बार 'सर्कस' में साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे।
कोरोना महामारी के कारण कई बार 'सर्कस' की शूटिंग रोकनी पड़ी थी।
'सर्कस' को रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले टी-सीरीज के सहयोग से निर्मित किया जाएगा।
फिल्म में रणवीर और वरुण डबल रोल में दिखेंगे। फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण मीनाम्मा की भूमिका में दिखेंगी।
कहानी
'सर्कस' की कहानी है दिलचस्प
यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' का रूपांतरण होगा। फिल्म में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकरों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो बचपन में एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं।
इसके बाद जब बड़े होकर आपस में मिलते हैं, तो उनकी केमिस्ट्री शानदार होती है।
इस फिल्म में जैकलीन और पूजा के अलावा जॉनी लीवर भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू की गई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोहित ने निर्देशक के तौर पर 2003 में आई 'जमीन' से करियर शुरू किया था। वह अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। रोहित अपनी यह सीरीज अमेजन प्राइम के लिए बना रहे हैं और इसका प्रसारण भी अमेजन प्राइम पर ही होगा।