क्या 'बोल बच्चन' और 'ऑल द बेस्ट' का सीक्वल बनाएंगे रोहित शेट्टी?
क्या है खबर?
रोहित शेट्टी के निर्देशन की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जिसपर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है।
चर्चा रही है कि रोहित 'बोल बच्चन' और 'ऑल द बेस्ट' का सीक्वल बना सकते हैं। अब इसको लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रिपोर्ट
कभी नहीं सोचा कि इन फिल्मों का सीक्वल बनेगा- रोहित
बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर रोहित ने 'बोल बच्चन' और 'ऑल द बेस्ट' के सीक्वल को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या इन फिल्मों का सीक्वल बनेगा।
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे इस बात पर ध्यान देना होगा कि कोरोना महामारी के कारण इन दो वर्षों में थिएटर और इंडस्ट्री प्रभावित रहा। इन दो वर्षों से पहले भी मैंने कभी नहीं सोचा कि इन फिल्मों का सीक्वल बनेगा।"
आगामी फिल्में
'सिंघम 3' और 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी की फिल्म पर काम कर रहे रोहित
रोहित ने आगे कहा कि वह अपनी कॉप यूनिवर्स 'सिंघम 3' और 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं।
कई लोग 'सिंघम 3' को अनुच्छेद 370 से जोड़कर देख रहे थे। उन्होंने इस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया।
दरअसल, हाल में खबरें आई थीं कि रोहित की 'सिंघम 3' की कहानी अनुच्छेद 370 पर आधारित होगी। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
फिल्में
'बोल बच्चन' और 'ऑल द बेस्ट' के बारे में जानिए
एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बोल बच्चन' 6 जुलाई, 2012 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और प्राची देसाई जैसे कलाकार नजर आए थे।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ रुपये कमाए थे।
'ऑल द बेस्ट' भी एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, जो 2009 में आई थी। इसमें फरदीन खान, अजय, बिपाशा बसु और संजय दत्त को देखा गया था। इस फिल्म को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
वर्कफ्रंट
इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं रोहित
रोहित ने निर्देशक के तौर पर 2003 में आई 'जमीन' से करियर शुरू किया था। उन्होंने 'गोलमाल' सीरीज, 'सिंघम' सीरीज, 'सिम्बा' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
फिलहाल वह रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म 'सर्कस' पर काम कर रहे हैं।
वह इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर भी चर्चा में हैं। रोहित अपनी यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बना रहे हैं और इसका प्रसारण भी अमेजन प्राइम पर ही होगा।