Page Loader
रणवीर सिंह निभाएंगे छत्रपति शिवाजी का किरदार, बायोपिक के लिए बने संदीप सिंह की पहली पसंद
रणवीर सिंह बनेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक का हिस्सा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranveersingh)

रणवीर सिंह निभाएंगे छत्रपति शिवाजी का किरदार, बायोपिक के लिए बने संदीप सिंह की पहली पसंद

लेखन मेघा
Feb 19, 2024
12:44 pm

क्या है खबर?

निर्माता-निर्देशक संदीप सिंह ने कुछ दिन पहले ही छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित अपनी अगली फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' की घोषणा की थी। इस बायोपिक के जरिए वह मराठा योद्धा राजा की कहानी को देशभर में पहुंचाना चाहते हैं और भव्य पैमाने पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। अब हाल ही में संदीप ने बताया कि शिवाजी महाराज की भूमिका के लिए रणवीर सिंह उनकी पहली पसंद हैं और वह जल्द उनसे संपर्क करेंगे।

बयान

"रणवीर से बेहतर कोई नहीं हो सकता"

मिड डे के साथ बातचीत के दौरान संदीप ने बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद रणवीर हैं क्योंकि वह फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'राम लीला' में उनके साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "जब कोई सितारा बाजीराव के लिए अपना सिर मुंडवाने को तैयार नहीं था, तब उन्होंने आगे बढ़कर ऐसा किया। शिवाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए हमें इसी समर्पण की आवश्यकता है और इसके लिए उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता।"

स्क्रिप्ट

स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद रणवीर से संपर्क करेंगे संदीप 

इसके आगे संदीप कहते हैं कि रणवीर का पालन-पोषण मुंबई में हुआ है और वह मराठी बोलना भी जानते हैं, जो अच्छी बात है। फिलहाल संदीप फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इसके तैयार होने के बाद ही वह अभिनेता से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं केवल एक बाउंड स्क्रिप्ट के साथ रणवीर के पास जाऊंगा। मुझे यकीन है कि रणवीर हां कहेंगे। ऐसे महान नायक की भूमिका निभाने के लिए कौन मना करेगा?"

विस्तार

माधुरी दीक्षित बन सकती हैं शिवाजी महाराज की मां

फिल्म शिवाजी महाराज की मां जीजाबाई पर भी प्रकाश डालेगी, जो मराठा योद्धा के मूल्यों और आदर्शों को प्रभावित करने के लिए जानी जाती थीं। संदीप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि शिवाजी महाराज के जीवन के हर हिस्से को दिखाया जाए, जिसमें 13 की उम्र में युद्ध में जाना से लेकर उनका बलिदान शामिल हो। वह बताते हैं कि अगर श्रीदेवी होतीं तो वह उनसे जीजाबाई का किरदार निभाने का अनुरोध करते, लेकिन अब उनकी पसंद माधुरी दीक्षित हैं।

जानकारी

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

संपीद कहते हैं कि भले ही लोगों ने शिवाजी के बारे में सुना है, लेकिन वह उनके बारे में पर्याप्त नहीं जानते। ऐसे में वह इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और मराठी भाषा में रिलीज करेंगे। इसकी शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी।

आगामी फिल्में

आने वाली हैं रणवीर और माधुरी की ये फिल्में

रणवीर अब रोहित शेट्टी की 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। वह 'डॉन 3' का भी हिस्सा हैं और 'शक्तिमान' में उनकी मौजूदगी पर मुहर नहीं लगी है। इसके अलावा अभिनेता दक्षिण भारतीय सिनेमा का भी रुख कर सकते हैं और वह मशहूर निर्देशक एटली, एआर मुरुगादोस और प्रशांत वर्मा से बात कर रहे हैं। माधुरी, अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन के साथ भूत बनकर लोगों को डराती हुई दिखेंगी।

पोल

आप रणवीर सिंह की किस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं?