रणवीर सिंह को 'डॉन 3' से बड़ी उम्मीदें, बोले- सिनेमाई इतिहास में ये नई बात नहीं
रणवीर सिंह को पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था और इसके जरिए उन्हें लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखने को मिला था। जल्द ही रणवीर फिल्म 'डॉन 3' में नजर आएंगे। इस फिल्म में जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, उनके प्रशंसक फूले नहीं समाए, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें लेने पर कड़ी नाराजगी भी जाहिर की। आइए जानते हैं रणवीर का इस पर क्या कहना है।
तुलना होना स्वाभाविक है- रणवीर
डेडलाइन से रणवीर ने कहा, "मैं डॉन को अपनाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। जानता हूं कि हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा और सम्मानित फ्रेंचाइजी में से एक की कमान मुझे मिली है।" उन्होंने कहा, "जब इसकी घोषणा हुई तो कुछ ने समर्थन किया, कुछ ने नहीं। पिछले दिनों जब 'बॉन्ड' फ्रैंचाइजी में डैनियल क्रेग को नए बॉन्ड के रूप में घोषित किया तो उनका भी विरोध हुआ। यह सिनेमाई इतिहास में होता आ रहा है और स्वाभाविक है।"
रणवीर ने यूं दिलाया भरोसा
1978 में 'डॉन' फ्रैंचाइजी के मूल संस्करण में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे, जिसकी कहानी जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर लिखी थी। 2006 में जावेद के बेटे फरहान अख्तर ने 'डॉन' का रीमेक बनाया और शाहरुख खान फिल्म के हीरो बने, जो 'डॉन 2' में भी थे। अब रणवीर नए डॉन बने हैं। इस पर वह कहते हैं, "आप इसमें मेरा सर्वश्रेष्ठ देखेंगे। मैं यकीनन फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा, जिस पर आपको गर्व होगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस
अमिताभ अभिनीत 'डॉन' 70 लाख रुपये में बनी थी और इसने 7 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं फिल्म के रीमेक 'डॉन' की लागत 38 करोड़ रुपये थी, जिसने लगभग 106 करोड़ रुपये बटोरे। इसके बाद आई 'डॉन 2' 200 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच पर कही ये बात
भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच पर रणवीर ने कहा, "हम विस्फोट के मुहाने पर हैं।ऑस्कर जीत चुकी 'RRR' इसका पहला संकेत है। यह एक ज्वालामुखी की तरह है, जो अभी-अभी फूटा है और पहला विस्फोट 'RRR' है। मुझे विश्वास है कि ऐसे विस्फोट होते रहेंगे और अब पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा।" रणवीर ने बातचीत में यह भी बताया कि वह शुरुआत से ही अमिताभ के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर हीरो बने हैं।
रणवीर की ये फिल्में हैं कतार में
एक तरफ निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' रणवीर के खाते से जुड़ी है, वहीं निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। इससे उनकी झलक भी सामने आ चुकी है। फिल्म में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। हाल ही में रणवीर को सिनेमा में अपने खास योगदान के लिए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'द रेड सी ऑनरी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है।