
रवि तेजा की तेलुगु फिल्म 'क्रैक' की हिंदी रीमेक में रणवीर सिंह आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है। उनकी हालिया कई फिल्में सिनेमाघरों में नहीं चल पाई।
अब सुनने में आ रहा है कि वह साउथ स्टार रवि तेजा की तेलुगु फिल्म 'क्रैक' की हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। 'क्रैक' पिछले साल रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
'क्रैक' की रीमेक में रणवीर मुख्य भूमिका में पर्दे पर नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट
ऑरिजनल फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी करेंगे निर्देशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑरिजनल फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म को टॉलीवुड के प्रमुख प्रोडक्शन वेंचर मिथ्री मूवी मेकर्स और अल्लू अरविंद की गीता आर्ट्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।
हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें कि हाल में आई 'सर्कस', '83' और 'जयेशभाई जोरदार' जैसी रणवीर की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने नकार दिया।
पोल