
रणवीर सिंह की 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी, केवल इतने करोड़ रहा कलेक्शन
क्या है खबर?
रणवीर सिंह की 'सर्कस' में वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार हैं, लेकिन फिर भी यह दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप साबित हो रही है।
'सर्कस' का सिनेमाघरों में इतना बुरा हश्र होगा ये तो रोहित शेट्टी ने बिल्कुल भी नहीं सोचा था।
ओपनिंग डे से ही यह फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है। अब फिल्म की सोमवार की कमाई सामने आ चुकी है।
सर्कस
सोमवार को फिल्म ने कितनी कमाई की?
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन कुल पांच करोड़ रुपये का करोबार किया। इस तरह फिल्म ने चार दिनों में मात्र 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेताओं की अदाकारी से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है।
रणवीर और रोहित की 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' हिट रही थी, लेकिन 'सर्कस' में इस जोड़ी ने पूरी तरह निराश किया है।