'अनफेयर एंड लवली' में साथ दिखेंगे इलियाना और रणदीप, ऐसी होगी फिल्म की कहानी
क्या है खबर?
हाल ही में सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। जिसे उन्होंने 'अनफेयर एंड लवली' का नाम दिया है। इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा की जोड़ी नजर आने वाली हैं।
'सांड की आंख' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों के लेखक बलविंदर सिंह जंजुआ ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है। जबकि सोनी पिक्चर्स, मूवी टनल प्रोडक्शन के साथ मिलकर इसका निर्माण कर रहा है।
कहानी
रंगभेद की कहानी दर्शाती है फिल्म
हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में देशभर के लोगों में गोरे रंग के प्रति जुनून को दिखाया जाएगा। फिल्म में एक ऐसी सांवली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अक्सर समाज में रंगभेद का शिकार होना पड़ता है।
यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें इलियाना को लवली नाम की लड़की के किरदार में देखा जाएगा। उनके साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका निभाएंगे। यह पहला मौका है जब उन्हें कॉमेडी करते देख जाएगा।
पुष्टि
डायरेक्टर ने किया आधिकारिक ऐलान
डायरेक्टर बलविंदर सिंह जंजुआ ने इसका ऐलान करते हुए ट्विट पर लिखा, 'जब लवली पर्सन का हो इंतजार, तो सिर्फ लव देखो, फेयरनेस पर ध्यान देना लगेगा बेकार!'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे डेब्यू निर्देशन में बन रही फिल्म फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में इलियाना और रणदीप को प्रस्तुत करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है।'
बता दें कि इस फिल्म से जंजुआ डायरेक्टर के तौर पर अपना सफर शुरू कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए जंजुआ की ट्वीट
Jab lovely person ka ho intezaar, toh sirf love dekho, fairness par dhyaan dena lagega bekaar!
— Balwinder Singh Janjua (@BalwinderJanjua) October 15, 2020
Proud to present @Ileana_Official and @RandeepHooda in my directorial debut #UnfairNLovely@sonypicsprodns @sonypicsindia @TunnelMovie @vivekkrishnani pic.twitter.com/BHjFFwUzSk
पारिवारिक कॉमेडी
पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है 'अनफेयर एंड लवली'
फिल्म को लेकर सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक कृष्णानी ने कहा, "सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया हमेशा से ऐसी अनोखी कहानियां दर्शाने में विश्वास रखता हैं, जिसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़े और मनोरंजन भी हो।"
उन्होंने आगे कहा, "अनफेयर एंड लवली एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है, जो ऐसे मुद्दे पर आधारित है जिसका प्रभाव भारत पर लंबे समय से है। हमें गर्व है कि इस फिल्म से हम जंजुआ को बतौर निर्देशक पेश कर रहे हैं।"
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं इलियाना और रणदीप
इलियाना और रणदीप के फिल्मी करियर की बात करें तो इलियाना पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन के साथ आगामी फिल्म 'द बिग बुल' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाने वाली हैं।
वहीं, रणदीप हुड्डा को सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे। इसके अलावा उन्हें साई कबीर के निर्देशन में बन रही अगली फिल्म 'मर्द' में भी देखा जाने वाला है।