इलियाना डिक्रूज 12 साल की उम्र से कर रहीं बॉडी शेमिंग का सामना
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज हमेशा से बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात करती आई हैं। हाल ही में उन्होंने इस पर फिर बात की और कुछ खुलासे भी किए। इलियाना ने बताया कि शुरुआत से ही उन्हें बॉडी शेमिंग को लेकर लोगों से खूब ताने सुनने को मिले हैं, लेकिन समय के साथ वह आलोचनाओं की आदी हो गईं और उन्होंने लोगों की बातों को नजरअंदाज करना सीख लिया है। आइए जानते हैं इलियाना ने इस बारे में क्या कुछ कहा।
मेरे शरीर पर अजीबो-गरीब कमेंट करते थे लोग- इलियाना
इलियाना ने बॉलीवुड बबल से कहा, "मैं करीब 12 साल की उम्र से ही बॉडी शेमिंग का शिकार हो रही हूं। जब सोचती हूं तो लगता है जैसे कल की ही बात हो।" उन्होंने कहा, "मैं युवा होने लगी थी और तब मुझे लोगों से बड़े अजीबो-गरीब कमेंट सुनने पड़ते थे। लोग मेरी बॉडी पार्ट को लेकर भद्दे कमेंट करते थे। अचानक कई लोग जब आपको एक ही बात बोलने लगते हैं तो आप उन पर यकीन करने लगते हैं।"
इलियाना बोलीं- यह शरीर पर कभी ना मिटने वाला दाग है
इलियाना ने कहा, "कुछ बातें ऐसी चुभने वाली होती हैं कि आप बरसों तक भूल नहीं पाते। यह वो दाग होता है, जिसे आप सालों से ढोकर चल रहे होते हैं।" उन्होंने कहा, "इससे निपटने के लिए आपको अंदर से मजबूत बनना पड़ता है ताकि लोग क्या कह रहे हैं, इससे आपको कोई फर्क ना पड़े। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप खुद के बारे में क्या सोचते हैं और क्या महसूस करते हैं।"
हर दिन बॉडी शेमिंग का शिकार होती हैं इलियाना
इलियाना ने कहा, "मैं हर दिन बॉडी शेमिंग का सामना करती हूं। मेरे इंस्टाग्राम पर आज भी मैं आपको बॉडी शेमिंग को लेकर कम से कम रोज 10 मैसेज दिखा सकती हूं।" उन्होंने कहा, "हालांकि मैं इसे कंट्रोल नहीं कर सकती। जो चीज हमारे कंट्रोल में है वो हम और हमारे बारे में हमारी सोच है। बाकी तो भाड़ में जाए दुनिया और भाड़ में जाए लोगों की सोच।"
फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में नजर आने वाली हैं इलियाना
काम के मोर्चे पर बात करें तो इलियाना को पिछली बार फिल्म 'द बिग बुल' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म रणदीप हुड्डा के साथ 'अनफेयर एंड लवली' है। इस फिल्म में इलियाना हरियाणा की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं। बलविंदर सिंह इस फिल्म के निर्देशक हैं। यह मनोरंजन से भरपूर मजेदार कहानी है, जो बेहद संवेदनशील विषय को छूती है। इसमें बताया गया है कि रंग किसी की सुंदरता को परिभाषित नहीं कर सकता।