रणबीर-श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज तारीख में नहीं होगा कोई बदलाब
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जल्द 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आएंगे। पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि फिल्म निर्माता 'तू झूठी मैं मक्कार' को 8 मार्च की जगह 7 मार्च को रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। इसकी पुष्टि फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने की है। बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया कि, "योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को ही रिलीज होगी।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
रणबीर और श्रद्धा के अलावा 'तू झूठी मैं मक्कार' में डिंपल कपाड़िया और अनुभव सिंह बस्सी भी हैं। इसके अलावा निर्माता बोनी कपूर इस फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया हैं, वहीं टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया हैं। ईटाइम्स के अनुसार, 'तू झूठी मैं मक्कार' में कार्तिक आर्यन कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं।