रणबीर-श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में कैमियो रोल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन- रिपोर्ट
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 8 मार्च को होली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपेडट आया है।
ईटाइम्स के अनुसार, रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' में अभिनेता कार्तिक आर्यन कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं।
इस खबर की पुष्टि फिल्म के निर्माण से जुड़े एक करीबी सूत्र ने की है।
कार्तिक
कार्तिक संग 4 फिल्मों में काम कर चुके हैं लव रंजन
सूत्र ने कहा, "कार्तिक आर्यन फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। प्रशंसकों को बस इंतजार करना होगा।"
कार्तिक और फिल्म निर्माता लव रंजन का एक लंबा जुड़ाव रहा है। दोनों ने 4 फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'आकाश वाणी' और 'प्यार का पंचनामा' और 'प्यार का पंचनामा 2' शामिल है।
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की बात करें तो इसमें बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और मोनिका चौधरी भी हैं।