Page Loader
बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन धड़ाम से गिरी फिल्म 'गेम चेंजर', 'फतेह' की कमाई भी घटी
बाॉक्स ऑफिस पर 'गेम चेंजर' का हाल (तस्वीर: एक्स/@SumitkadeI)

बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन धड़ाम से गिरी फिल्म 'गेम चेंजर', 'फतेह' की कमाई भी घटी

Jan 12, 2025
10:10 am

क्या है खबर?

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' और सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। 'गेम चेंजर' से दर्शकों को बड़ी उम्मदें थीं। लग रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन दूसरे ही दिन यह टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी। उधर सोनू की फिल्म 'फतेह' की शुरुआत धीमी रही थी और दूसरे दिन इसकी कमाई और घट गई है। आइए विस्तार से दोनों फिल्मों हाल जान लें।

गेम चेंजर

औंधे मुंह गिरी 'गेम चेंजर'

सैकनिल्क के मुताबिक 'गेम चेंजर' ने 51 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की थी। निर्माताओं को उम्मीद थी कि दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा और कमाई में इजाफा होगा,लेकिन दूसरे दिन इसका कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले आधे से भी कम रह गया। फिल्म ने दूसरे दिन भारत में महज 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देख बेशक निर्माताओं की चिंता भी बढ़ गई होगी।

कमाई

2 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही 'गेम चेंजर'

'गेम चेंजर' ने 2 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 72.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है यानी फिल्म 2 दिन में 100 करोड़ी क्लब में एंट्री लेने में नाकाम रही है। रविवार की कमाई के साथ राम चरण की फिल्म इस आंकड़े को पार कर सकती है। एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक ड्रामा है, जो 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी हैं।

फतेह

अधूरी रह गई बॉक्स ऑफिस फतेह कर पाने की सोनू की ख्वाहिश 

सैकनिल्क की मानें तो 'फतेह' ने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं दूसरे दिन इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ रुपए कमाए हैं। 2 दिन में फिल्म ने कुल 4.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। साेनू ने 'फतेह' के जरिए पहली बार निर्देशन की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म के हीरो सोनू ही हैं। जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इसक हिस्सा हैं।

पुष्पा 2

'पुष्पा 2' का कब्जा 38वें दिन भी बरकरार

'फतेह' और 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को रिलीज हुई हैं और इससे पहले से 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बना हुआ है। अल्लू अर्जुन अभिनीत इस फिल्म को रिलीज हुए 38 दिन हो गए हैं, लेकिन यह अब भी हर रोज करोड़ों में कमा रही है। इस शनिवार (38वें दिन) भी 'पुष्पा 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'फतेह' के बराबर कमाई की है। 'पुष्पा 2' के 38वें दिन का कारोबार 2 करोड़ रुपये ही रहा।