Page Loader
'फतेह' रिव्यू: सोनू सूद की फिल्म देख लोग बोले- ये है असली 'गेम चेंजर'
'फतेह' में चमके सोनू सूद (तस्वीर: एक्स/@nehaverma123)

'फतेह' रिव्यू: सोनू सूद की फिल्म देख लोग बोले- ये है असली 'गेम चेंजर'

Jan 10, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सोनू सूद पिछले काफी समय से फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए सोनू ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है। जैकलीन फर्नांडिस और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं। फतेही आज यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का क्या कहना है, आइए जानते हैं।

फिल्म

क्या है फिल्म की कहानी?

2 घंटे 10 मिनट की इस फिल्म की कहानी एक एक्स स्पेशल ऑप्स अफसर फतेह की है, जो पंजाब में एक शांतिपूर्ण जिंदगी जी रहा है, लेकिन इसी बीच गांव की लड़की एक खतरनाक साइबर क्राइम सिंडिकेट का शिकार बन जाती है। फतेह इसी के ख‍िलाफ मोर्चा खोलता है। यह सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि एक आदमी की अंदर की लड़ाई है। उधर फिल्म के संगीत के लिए हनी सिंह, अरिजीत सिंह और बी प्राक की भी तारीफ हो रही है।

प्रदर्शन

सोनू ने किया कमाल

फिल्म को लेकर ज्यादातर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, 'क्या जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं। मजा आ गया।' एक ने लिखा, 'सोनू भाई आपने तो तबाही मचा दी।' एक लिखते हैं, 'ये होगी बॉक्स ऑफिस की असली 'गेम चेंजर।' एक लिखते हैं, साेनू के लुक से लेकर उनका एक्शन, अभिनय, सबकुछ लाजवाब है। कुल मिलाकर उन्होंने हमें तगड़ा वाला सरप्राइज दिया है। एक ने लिखा, 'एक्शन देख ऐसा लगा मानों हॉलीवुड फिल्म चल रही हो।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

कहानी

कहानी के मामले में मात खा गई फिल्म

'फतेह' की कहानी से लोग खास प्रभावित नहीं दिखे। एक यूजर लिखते हैं, 'बाकी सब तो ठीक है, लेकिन कहानी सारा मजा किरकिरा कर देती है।' एक ने लिखा, 'कहानी जोरदार होती तो फिल्म देखने का मजा कुछ और होता। सोनू ने कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन कहानी ने काम बिगाड़ दिया।' उधर एक लिखते हैं, 'दिल दहला देने वाला एक्शन, लेकिन कहानी सॉलिड नहीं है।' हालांकि, कुछ लोगों ने तो फिल्म को 5 में से 5 स्टार दिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

रोमांच से भरपूर है 'फतेह'

सराहना

सोनू की शानदार पारी

लोगों का मानना है कि सोनू ने 'फतेह' के जरिए बॉलीवुड में अपनी शानदार पारी शुरू की है। एक लिखते हैं, 'भाई ने एक्शन से लेकर डायरेक्शन, एक्टिंग और राइटिंग इतने सारे काम संभाले, वो भी बखूबी ढंग से। एक्शन प्रेमियों के लिए तो सौगात है उनकी ये फिल्म।' उधर फिल्म में जहां विजय राज और नसीरुद्दीन की भी तारीफ हो रही है, वहीं जैकलीन के लिए एक यूजर ने लिखा, 'आप क्यों नहीं मानतीं कि आपको एक्टिंग नहीं आती।'