'गेम चेंजर' के सामने फीकी पड़ी 'फतेह', जानिए दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार यानी 10 जनवरी को 2 फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। एक राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' और दूसरी सोनू सूद की फिल्म 'फतेह'।
इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, पहले दिन की कमाई के मामले में 'गेम चेंजर', 'फतेह' पर भारी पड़ गई है।
'फतेह' की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन इसने पहले दिन साल 2024 में आईं कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
फतेह
'फतेह' पीछे रहकर भी इन फिल्मों से आगे
सैकनिल्क के मुताबिक 'फतेह' ने रिलीज के पहले दिन देशभर में 2.45 करोड की कमाई की है।
इसने शुरुआती दिन में बेशक खास कमाई नही की, लेकिन अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' (1.70 कोड़), 'उलझ' (1.37 करोड़) , 'द बकिंघम मर्डर्स' (1.62 करोड़) और कई अन्य फिल्मों से बेहतर शुरुआत की है।
फिल्म ने पिछले साल आई अभिषेक बच्चन की आई वांट टू टॉक (2.14 करोड़) के पूरे लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
गेम चेंजर
'गेम चेंजर' ने आते ही काटा बवाल
पिछले एक महीने से ज्यादा समय से अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
यह देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है, वहीं साल 2025 में राम चरण ने 'गेम चेंजर' से सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस फिल्म ने आते ही 'पुष्पा 2' का सिंहासन हिला दिया।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'गेम चेंजर' ने रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।
बजट
450 करोड़ रुपये की लागत से बनी है 'गेम चेंजर'
फिल्म ने तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा 42 करोड़ की कमाई की है। तमिल वर्जन में इसका कलेक्शन 2.1 करोड़ रुपये रहा। हिंदी में 'गेम चेंजर' ने 7 करोड़ का कारोबार किया है।
'गेम चेंजर' में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं, वहीं एस. शंकर ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं ने 450 करोड़ की लागत लगाई है। 75 करोड़ रुपये तो सिर्फ फिल्म के गानों पर लगे हैं।
उम्मीद
क्या बॉक्स ऑफिस को 'फतेह' कर पाएगी सोनू की फिल्म?
उधर साेनू ने 'फतेह' के जरिए पहली बार निर्देशन की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। लिहाजा 'फतेह' उनके लिए बेहद खास है।
फिल्म के हीरो सोनू खुद ही हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।