
राजकुमार राव क्यों पत्रलेखा को रखते हैं हमेशा खुद से आगे? बोले- ये मेरे DNA में
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक ओर जहां वह अपनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को बेहद उत्सुक हैं, वहीं दूसरी ओर पापा बनने के लिए भी राजकुमार बेहद उत्साहित हैं। वह अपने घर आने वाले नन्हे मेहमान स्वागत करने के लिए उतावले हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की।
किरदार
हर बार कुछ नया करना चाहते हैं राजकुमार
NBT से हुई बातचीत में राजकुमार से पूछा गया कि अब उनकी फिल्में भी 800 करोड़ कमा रही हैं।, इस सफलता के बाद क्या चुनौती रहती है? जवाब में अभिनेता बोले, "हमेशा कुछ नया खोजना, वो हमेशा का संघर्ष है। पहली फिल्म से मेरी कोशिश रही है कि मैं नया कुछ करता रहूं। खुद को बतौर अभिनेता थोड़ा और आगे धकेलता रहूं। कभी भी एक तरह का फिल्में ना करूं। मेरी चुनौती यही रही है कि बस अच्छी कहानियां ढूंढ़ूं।"
डायलॉग
फिल्म के डायलॉग पर राजकुमार ने कही ये बात
राजकुमार से पूछा गया कि उनकी फिल्म 'मालिक' में डायलॉग है कि मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ, बन तो सकते हैं। क्या यह बात उनकी जिंदगी पर भी लागू होती है? जवाब में राजकुमार बोले, "सच कहूं तो अपनी फिल्म की इस लाइन से मैं पूरी तरह से इत्तेफाक रखता हूं और ये सच भी है। मेरा मानना है कि यह बात हर किसी पर लागू होती है कि आप अपनी जिंदगी के मालिक खुद बन सकते हैं।"
सराहना
"पत्रलेखा ने मुझे एक अच्छा इंसान बनाया"
जब राजकुमार से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी पत्नी पत्रलेखा की किसी खूबी से कुछ सीखा है तो वह बोले, "हां, बहुत सारी खूबियां हैं। उन्होंने मेरी कम्युनिकेशन स्किल पर बहुत काम किया है। मैं पहले बिल्कुल अंग्रेजी नहीं बोल पाता था। बहुत कच्चा था। उसमें उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। कैसे थोड़ा खुद को आकर्षक बनाना है, उसमें बहुत मदद की। कुल मिलाकर पत्रलेखा ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है।"
वजह
...इसलिए अपनी पत्नी को हमेशा आगे रखते हैं राजकुमार
राजकुमार पत्नी को हमेशा खुद से आगे रखते हैं। वह बोले, "यह मेरे DNA में है। मेरी परवरिश ऐसी रही है। जो मूल्य मुझे मिले मेरे परिवार से, मेरी मां से। मैंने अपनी मां को जिंदगी में बहुत संघर्ष करते देखा है। मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि जो चीजें मेरी मां ने झेलीं, वो मेरी वजह से किसी को झेलनी पड़े। फिर पत्रलेखा तो मेरी पत्नी हैं तो और ज्यादा जरूरी है कि उनको कभी जिंदगी में ऐसा ना लगे।"
जानकारी
कब रिलीज हो रही राजकुमार की 'मालिक'?
राजकुमार की फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें वह एक खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में राजकुमार के साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर नजर आएंगेी। हुमा कुरैशी, प्रोसनजीत चटर्जी और सौरभ शुक्ला भी इसका हिस्सा हैं।