राजकुमार राव और जाह्नवी ने शुरू की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की शूटिंग
क्या है खबर?
काफी समय से चर्चा चल रही है कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर निर्देशक शरण शर्मा की क्रिकेट पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का शीर्षक 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रखा गया है।
निर्माता करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण कर रहे हैं।
अब राजकुमार और जाह्नवी दोनों ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग आज ही से शुरू हुई है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
प्रोड्यूसर करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की पूरी टीम को पहली पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं।'
साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर की है। इसमें फिल्म से जुड़ी जानकारी लिखी हुई है।
धर्मा प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी फैंस को इस खबर से अवगत करवाया गया है।
किरदार
क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे राजकुमार और जाह्नवी
खबरों की मानें तो राजकुमार और जाह्नवी इस फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म में राजकुमार महेंद्र का किरदार अदा करेंगे। वहीं, जाह्नवी को महिमा की भूमिका में पर्दे पर देखा जाएगा।
यह फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसके लिए दोनों कलाकार प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 'रूही' के बाद दूसरी बार राजकुमार और जाह्नवी एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।
रिप्लेसमेंट
राजकुमार ने कार्तिक आर्यन को किया था रिप्लेस
प्रोड्यूसर करण की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे। बताया गया था कि कार्तिक ने इस फिल्म की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं।
करण की 'दोस्ताना 2' से बाहर होने के बाद कार्तिक को इस फिल्म से भी बाहर कर दिया गया था। कार्तिक ने 'दोस्ताना 2' के कुछ हिस्सों की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी थी।
पिछले साल मेकर्स ने कार्तिक को रिप्लेस करते हुए 'स्त्री' फेम अभिनेता राजकुमार को चुना।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जाह्नवी को 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में उनके प्रदर्शन के लिए काफी सराहना मिली थी। यह एक बायोपिक फिल्म थी, जिसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया था। एक बार फिर से उन्होंने शरण के साथ हाथ मिलाया है।
वर्कफ्रंट
ये हैं राजकुमार और जाह्नवी की आगामी फिल्में
निर्देशक हंसल मेहता की 'स्वागत है' राजकुमार के खाते से जुड़ी है। वह 'सेकंड इनिंग' में भी नजर आएंगे। फिल्म 'स्त्री 2' में वह अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे।
अनुराग कश्यप की 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल' में राजकुमार एक खास भूमिका निभाएंगे।
दूसरी तरफ जाह्नवी फिल्म 'गुड लक जैरी' और मलयालम फिल्म 'हेलन' की हिंदी रीमेक 'मिली' का हिस्सा हैं। वह 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।