
'भीड़' के बाद राजकुमार और अनुभव सिन्हा ने एंथोलॉजी फिल्म के लिए मिलाया हाथ
क्या है खबर?
राजकुमार राव काफी समय से अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
इसके निर्देशन का जिम्मा अनुभव ने ही संभाला है।
ऐसी खबरें चल रही हैं कि राजकुमार जल्द ही एक बार फिर अनुभव के साथ काम करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह अनुभव की एंथोलॉजी फिल्म में दिखाई देंगे।
रिपोर्ट
महामारी की पृष्ठभूमि पर आधारित है यह शॉर्ट फिल्म
मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार फिल्ममेकर अनुभव की एंथोलॉजी फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह एक शॉर्ट फिल्म होगी, जो महामारी की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
एक सूत्र ने कहा, "जब अनुभव ने राजकुमार के साथ अपनी शॉर्ट फिल्म का आइडिया शेयर किया, तो यह उनकी प्रतिभा के साथ मेल खाया। निर्देशक अनुभव को लगा कि राजकुमार वह शख्स हैं, जो व्यक्तिगत तौर पर फिल्म से जुड़े हुए हैं।"
पसंद
फिल्म के लिए परफेक्ट विकल्प थे राजकुमार
सूत्र ने बताया कि कास्टिंग अनुभव के लिए काफी महत्वपूर्ण है। राजकुमार फिल्म की भूमिका के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प थे। इस एंथोलॉजी को अनुभव खुद प्रोड्यूस करेंगे।
एंथोलॉजी में कुछ शॉर्ट फिल्में होंगी, जिसे सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता और केतन मेहता बनाएंगे।
इससे पहले बताया गया था कि सुधीर ने अपनी शॉर्ट फिल्म के लिए तापसी पन्नू और परमब्रत चटर्जी को कास्ट किया है। तापसी की यह फिल्म एक सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा होगी।
जानकारी
अगले महीने शुरू होगी प्रोजेक्ट की शूटिंग
खबरों की मानें तो अनुभव के इस प्रोजेक्ट की शूटिंग अगले महीने शुरू हो सकती है। इसे उत्तर भारत में शूट किया जाएगा। अनुभव ने पिछले साल जुलाई में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
फिल्म 'भीड़' के लिए पहली बार राजकुमार और अनुभव साथ आए। इस लिहाज से अपनी एंथोलॉजी फिल्म में वे दोनों दूसरी बार साथ काम करेंगे। फिल्म 'भीड़' इसी साल दर्शकों के बीच आ सकती है।
करियर
कुछ ऐसा रहा अनुभव का फिल्मी सफर
अनुभव के निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जन्म 22 जून, 1965 को इलाहाबाद में हुआ। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मिकेनिकल इंजिनीयरिंग में डिग्री ली।
उन्होंने दो साल तक नई दिल्ली में बतौर इंजीनियर नौकरी भी की, लेकिन इस पेशे में उनका मन नहीं लगा। इसके बाद वह फिल्मों की दुनिया में आ गए।
अनुभव ने 'तुम बिन', 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' जैसी यादगार फिल्मों का निर्देशन किया है।
वर्कफ्रंट
इन बड़ी फिल्मों में दिखाई देंगे राजकुमार
राजकुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल में 'बधाई दो' में नजर आए हैं। हालांकि, यह फिल्म नहीं चल पाई और वह कोई छाप नहीं छोड़ पाए।
निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' राजकुमार के खाते से जुड़ी है। वह 'सेकंड इनिंग' में भी नजर आएंगे। फिल्म 'स्त्री 2' में वह अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे।
अनुराग कश्यप की 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल' में राजकुमार एक खास भूमिका निभाएंगे।