Page Loader
धोखाधड़ी के शिकार हुए राजकुमार राव, अभिनेता के नाम पर किसी ने लिया लोन
धोखाधड़ी के शिकार हुए राजकुमार राव

धोखाधड़ी के शिकार हुए राजकुमार राव, अभिनेता के नाम पर किसी ने लिया लोन

Apr 02, 2022
02:46 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राजकुमार राव आज के दौर में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय देखा जाता है। अब उनके प्रशंसकों के लिए थोड़ी चिंता की बात सामने आई है। दरअसल, राजकुमार एक धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं और उनके नाम पर किसी शख्स ने लोन ले लिया है। लोन की राशि काफी कम है, लेकिन इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

ट्विटर पोस्ट

राजकुमार ने ट्विटर पर दी फर्जीवाड़े की जानकारी

राजकुमार ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि किसी शख्स ने उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए लोन लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और मेरे नाम पर 2,500 रुपये का एक छोटा सा लोन लिया गया है। इसकी वजह से मेरा सिबिल स्कोर (CIBIL Score) प्रभावित हुआ है।' अब देखना है कि इस मामले में राजकुमार पुलिस शिकायत दर्ज करवाते हैं या नहीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए राजकुमार का ट्विटर पोस्ट

अनुरोध

अभिनेता ने CIBIL ऑफिशियल से किया एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध

फिलहाल इस अभिनेता ने अपने पोस्ट में मामले को देखने के लिए क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) के अधिकारियों से अनुरोध किया है। उन्होंने CIBIL ऑफिशियल को टैग करते हुए लिखा, 'कृपया इसे ठीक करें और इसके खिलाफ एहतियाती कदम उठाए।' अभी तक CIBIL के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से अभिनेता को कोई जवाब नहीं दिया गया है। धोखाधड़ी की इस घटना के साथ ही राजकुमार की प्राइवेसी भी प्रभावित हुई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

बता दें कि CIBIL स्कोर कंज्‍यूमर की क्रेडिट हिस्‍ट्री को दिखाता है और यह तीन अंक का होता है। यह लोन के लिए महत्वपूर्ण पारामीटर होता है और इससे लोन की ब्याज दर भी तय होती है।

अन्य मामला

हाल में रिमी सेन भी हुई थीं ठगी का शिकार

बॉलीवुड कलाकारों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं होती रहती हैं। हाल में अभिनेत्री रिमी सेन के साथ 4.14 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। एक बिजनेसमैन ने उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए, जिसके बाद उन्होंने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ समय पहले गोविंदा के नाम पर लखनऊ में एक फेक इवेंट का कार्यक्रम बनाया गया था। इस फेक इवेंट का भंडाफोड़ अभिनेता ने खुद किया था।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में दिखाई देंगे राजुकमार राव

राजकुमार हाल में फिल्म 'बधाई दो' में नजर आए हैं। हालांकि, यह फिल्म नहीं चल पाई और वह कोई छाप नहीं छोड़ पाए। निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' राजकुमार के खाते से जुड़ी है। वह 'सेकंड इनिंग' में भी नजर आएंगे। फिल्म 'स्त्री 2' में वह अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। अनुराग कश्यप की 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल' में राजकुमार एक खास भूमिका निभाएंगे। वह अनुभव सिन्हा की 'भीड़' में भी दिखेंगे।