म्यूजिक वीडियो के जरिए वापसी करेंगी 'धूम' फेम अभिनेत्री रिमी सेन
क्या है खबर?
बिंदास अदाओं के कारण अभिनेत्री रिमी सेन ने फिल्म 'धूम' से दर्शकों का ध्यान खींचा था। 2004 में आई इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और ऋतिक रोशन जैसे सितारे थे।
रिमी काफी समय से इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं। फिर भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। खबरों की मानें तो वह एक म्यूजिक वीडियो के जरिए वापसी करने वाली हैं।
रिपोर्ट
12 अप्रैल से शुरू होगी शूटिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिमी एक म्यूजिक वीडियो के जरिए वापसी की तैयारी में जुटी हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन प्रेरणा अरोड़ा करेंगी।
वहीं, इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग 12 अप्रैल से शुरू होने वाली है। रिमी ने अपने साक्षात्कार में खुद इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई है।
प्रेरणा की बात करें तो वह इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं। उन्हें 'परी' और 'पैडमैन' जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है।
प्रतिक्रिया
पैसे के लिए काम नहीं करना चाहती थीं रिमी
रिमी ने कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं मैं फिल्मों से दूर रही हूं और इसके पीछे एकमात्र कारण है कि मैंने बहुत सी चीजों की कोशिश की। कई फिल्मों में काम किया, लेकिन मैं कभी उस रचनात्मक संतुष्टि को प्राप्त नहीं कर सकी, जिसकी मुझे तलाश थी।"
उन्होंने आगे बताया कि वह कभी पैसे के लिए काम नहीं करना चाहती थीं। उनका मानना है कि वह हमेशा अपनी क्रिएटिविटी के लिए काम करना चाहती थीं।
खुलासा
आखिर क्या है रिमी के करियर की सबसे बड़ी गलती?
रिमी ने कहा, "मैं तब पूरी तरह से भ्रमित थी और मैंने केवल बड़े बैनर, बड़े अभिनेताओं के साथ काम करना शुरू किया, जहां मैंने कभी अपनी भूमिका पर ध्यान नहीं दिया। मैंने उस समय एक बड़ी गलती की। कुछ साल बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं इस तरह नहीं चल सकती। मुझे कुछ समय के लिए अपने करियर से दूर जाना होगा।"
शायद यही वजह है कि उन्होंने खुद के लिए एक लंबा ब्रेक लिया।
वापसी
प्रेरणा से मिलने के बाद रिमी ने वापसी के बारे में सोचा
रिमी ने बताया कि उन्होंने फिल्मों के लिए श्रीराम राघवन जैसे निर्देशकों को अप्रोच करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 'जॉनी गद्दार' और 'संकट सिटी' जैसी फिल्मों में काम किया।
इसे दुर्भाग्य ही कहा जाए कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं।
अभिनेत्री ने बताया कि वर्तमान में वह कुछ वेब सीरीज पर काम कर रही हैं। रिमी ने कहा कि प्रेरणा से मिलने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी करने के बारे में सोचा।
करियर
आखिरी बार 2019 में 'मणिकर्णिका' में दिखी थीं रिमी
रिमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आई थीं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
इससे पहले उन्हें तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'शागिर्द' में देखा गया था, जो 2011 में दर्शकों के बीच आई थी।
इसके अलावा उन्होंने 'धूम 2', 'फिर हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'बागवान' और 'हंगामा' जैसी चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। उम्मीद है कि उनकी वापसी दमदार होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रिमी को 2015 में 'बिग बॉस 9' में देखा गया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें इस शो में भाग लेने के लिए 49 दिनों में 2.25 करोड़ रुपये मिले थे। उन्होंने कहा था, "इतने कम समय में किसी को भी इतनी रकम नहीं मिलती।"