सलमान को चैलेंजिंग रोल देना चाहते हैं राजकुमार, शुरू करेंगे 'अंदाज अपना-अपना 2' की शूटिंग
प्रशंसकों को सालभर सलमान खान की फिल्मों का इंतजार रहता है। फैंस को उनका हर अवतार भाता है। सलमान की आने वाली फिल्मों का भी उनके चाहनेवालों को बेसब्री से इंतजार है। सलमान ने निर्देशक राजकुमार संतोषी की 1994 में आई सुपरहिट फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में काम किया था। अब दोनों फिर साथ काम करने की तैयारी में हैं। संतोषी ने हाल ही में सलमान और फिल्म 'अंदाज अपना-अपना 2' पर बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
सलमान संग फिर काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे निर्देशक
राजकुमार संतोषी ने ईटाइम्स से कहा, "सलमान खान की विरासत को आगे लेकर जाना चाहिए, क्योंकि वह युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। वह यूथ को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह देते हैं और उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल व फिटनेस पर फोकस करने के लिए कहते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं सलमान संग दोबारा काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। सलमान बहुत काबिल हैं। मैं उन्हें एक चैलेंजिग रोल देना चाहता हूं, जो उन्होंने कभी निभाया ना हो।"
बन रहा 'अंदाज अपना-अपना' का सीक्वल
पिछले काफी समय से 'अंदाज अपना-अपना 2' को लेकर खबरें आ रही हैं और अब राजकुमार संतोषी ने खुद इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है कि उनकी इस फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी तैयार है। बस अब जल्द ही फिल्म के लिए कलाकारों को फाइनल किया जाएगा और उसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।" संतोषी ने यह भी बताया कि फिल्म में नए कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म जगत का जाना-माना नाम हैं राजकुमार संतोषी
बता दें कि राजकुमार संतोषी को भारत के बेहतरीन फिल्मकारों में गिना जाता है। संतोषी ना सिर्फ एक बेहतरीन फिल्मकार हैं, बल्कि एक बेहतर लेखक भी हैं। सनी देओल की फिल्म 'घायल' से राजकुमार ने अपनी लेखनी का लोहा मनवा लिया था। फिल्म 'दामिनी' के लिए भी उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। राजकुमार संतोषी 'घातक', 'पुकार', 'लीजेंड ऑफ भगत सिंह', 'खाकी' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी कई सफल फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान
सलमान इन दिनों फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी। वह अपने बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके अलावा वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का हिस्सा हैं। सलमान 'रेस 4' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। वह निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में भी एक खास भूमिका में दिखेंगे।