अश्लील फिल्म मामला: अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे राज कुंद्रा
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा 19 जुलाई से न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका मुंबई सेशन कोर्ट में रद्द हो चुकी है। इसके बाद राज कुंद्रा ने सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब देखना यह है कि हाइकोर्ट से कुंद्रा को राहत मिलती है या उनकी मुश्किलें ऐसी ही जारी रहती हैं। इस बारे में क्या जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
अपनी याचिका में क्या कहा राज कुंद्रा ने?
कुंद्रा ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में कहा है कि वह एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन हैं और सौरभ कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। सौरभ ने कुंद्रा से कहा कि OTT प्लेटफार्मों के बढ़ते बिजनेस को देखते हुए उन्हें इसमें निवेश करना चाहिए। कुंद्रा ने अपनी याचिका में कहा कि कुशवाहा पर विश्वास करते हुए वह आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ गए। उन्होंने दावा किया कि वह दिसंबर, 2019 में इस कंपनी को छोड़ चुके थे।
सेशन कोर्ट में 10 अगस्त को खारिज हुई थी कुंद्रा की जमानत याचिका
10 अगस्त को सेशन कोर्ट में कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट में 19 कारण दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को बताया कि कुंद्रा इस पूरे मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं और अगर उन्हें जमानत मिल जाती है तो वह देश से भागने की कोशिश भी कर सकते हैं, क्योंकि कुंद्रा ब्रिटिश नागरिक हैं।
बीते दिनों हुई कुंद्रा की कंपनी के निदेशक की गिरफ्तारी
पिछले दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अभिजीत भोंबले को गिरफ्तार किया, जो कुंद्रा की कंपनी के निदेशकों में से एक था। मालूम हो कि एक मॉडल ने आरोप लगाया था कि उसे शॉर्ट फिल्मों और वेब सीरीज में काम देने का झांसा देकर न्यूड सीन शूट करने पर मजबूर किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कुंद्रा की कंपनी के निदेशक अभिजीत भोंबले को भी एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है।
19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे कुंद्रा
कुंद्रा को पिछले महीने ऐप के जरिए अश्लील फिल्में बनाने और वितरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कुंद्रा अगर पोर्नोग्राफी केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है। पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।