अश्लील फिल्मों के जाल में कैसे फंसे राज कुंद्रा? जानिए क्या है पूरा मामला
क्या है खबर?
जब से शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है, वह चारों ओर से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।
अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच ने तलब किया था। पूछताछ के बाद कुंद्रा का नाम साजिशकर्ता के रूप में सामने आया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
20 जुलाई को हुई पेशी के बाद उन्हें 23 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आइए विस्तार से जानते हैं।
परिचय
सबसे पहले जानिए आखिर कौन हैं राज कुंद्रा
मूल रूप से पंजाबी राज कुंद्रा का जन्म लंदन में हुआ था। उनके पिता पंजाब में बस कंडक्टर थे।
18 साल की उम्र में राज ने अपना बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई और इसके लिए उन्होंने पहले नेपाल से पश्मीना शॉलें खरीदकर इंग्लैंड की फैशन मंडी में बेचना शुरू कर दिया था।
इसके बाद वह दुबई चले गए और वहां उन्होंने कुछ समय बाद हीरे का बिजनेस शुरू किया, जिसने कुंद्रा को कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया।
आरोप
कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप, क्या है सजा का प्रावधान?
अश्लीलता को बढ़ावा देना और इसका प्रसार करने में IT एक्ट और IPC की धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है। कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के माध्यम से उन्हें प्रकाशित करने का आरोप है।
उन पर IPC की धारा 420, 34, 292 और 293, और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जुर्म की गंभीरता के लिहाज से कुंद्रा को पांच से सात साल तक की सजा हो सकती है।
खुलासा
कैसे और कब हुआ कुंद्रा के इस रैकेट का भंडाफोड़?
मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में इसी साल 4 फरवरी को एक केस दर्ज किया था, जब एक लड़की ने मुंबई के थाने में इस रैकेट के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी।
उसने बताया था कि कैसे कुछ लोग फिल्मों और OTT पर काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने पर मजबूर कर रहे हैं।
इसके बाद एक बंगले पर छापेमारी में पुलिस को कुंद्रा और उनकी कंपनी के बारे में सुराग मिले थे।
पहुंच
राज कुंद्रा तक ऐसे पहुंची पुलिस
मुंबई पुलिस ने फरवरी को उमेश कामत को पोर्न रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके माध्यम से पुलिस कुंद्रा तक पहुंची थी।
उमेश, कुंद्रा की कंपनी के लिए काम करता था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा है कि कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने केनरिन नामक एक कंपनी बनाई है, जिस पर अश्लील फिल्में दिखाई जाती हैं।
फिल्में भारत में शूट की जाती थीं और वी ट्रांसफर के जरिए उन्हें विदेश भेजा जाता था।
सबूत
पुलिस को व्हाट्सऐप और ग्रुप चैट से मिले कुुंद्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत
यूं तो फरवरी में अश्लील फिल्मों के इस रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से ही इसके तार कुंद्रा से जुड़े बताए जा रहे थे, लेकिन पुलिस कुंद्रा पर हाथ डालने से पहले पुख्ता सबूत जुटा लेना चाहती थी।
पुलिस का कहना है कुंद्रा ने इस धंधे को चलाने के लिए कई व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए हुए थे। पुलिस के मुताबिक उसके पास पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सऐप चैट और कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के कारोबार का पूरा लेखा-जोखा है।
इल्जाम
सागरिका शोना ने कुंद्रा पर लगाया न्यूड ऑडिशन लेने का आरोप
इसी साल फरवरी में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सागरिका शोना ने आरोप लगाया कि उन्हें वीडियो कॉल के जरिए वेब सीरीज के लिए अपना ऑडिशन देने के लिए कहा गया था, जहां तीन लोगों ने उनसे न्यूड ऑडिशन की मांग की थी। उनमें से एक राज कुंद्रा भी थे।
उन्होंने कहा, "जब मैं वीडियो कॉल में शामिल हुई तो उन्होंने मुझसे न्यूड ऑडिशन देने की मांग की। मैं चौंक गई और मैंने मना कर दिया।"
बयान
पूनम पांडे को सता रही कुंद्रा की पत्नी और बच्चों की चिंता
पूनम पांडे पहले ही राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी और पैसों के भुगतान नहीं करने को लेकर केस कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा, "इस समय मेरा दिल राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए परेशान है। मैं सोच भी नहीं सकती कि वह किस दौर से गुजर रही होंगी।"
उन्होंने कहा, "मैं अभी के घटनाक्रम के बीच अपना मामला उजागर कर मौके का फायदा नहीं उठाना चाहती, इसलिए मैं धोखाधड़ी मामले पर फिलहाल कुछ नहीं कहूंगी।"