अश्लील फिल्म मामले में फंसे राज कुंद्रा को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के मामले में आरोपी पाए गए कारोबारी राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। उन्हें किला मजिस्ट्रेट कोर्ट से राहत नहीं मिली है। राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले कुंद्रा की पुलिस हिरासत 23 जुलाई को खत्म हुई थी, जिसे कोर्ट ने बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दिया था। आइए पूरी खबर जानते हैं।
10 अगस्त तक जेल में रहेंगे कुंद्रा
कोर्ट में क्राइम ब्रांच ने अपील की कि राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत सात दिन बढ़ाई जाए। हालांकि, कोर्ट के फैसले के बाद अब उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यानी 10 अगस्त तक कुंद्रा सलाखों के पीछे रहेंगे। क्राइम ब्रांच को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के वियान और मुंबई के अंधेरी में JL स्ट्रीम ऑफिस में तलाशी के दौरान एक छिपी हुई अलमारी को जब्त कर दिया है।
फरवरी में दर्ज हुआ था मामला
पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस ने इसी साल 4 फरवरी को एक केस दर्ज किया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया। पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में एक बंगले पर छापेमारी की, जहां पोर्न फिल्म की शूटिंग चल रही थी। पुलिस को तब कुंद्रा के बारे में अहम सुराग मिले थे, लेकिन उनकी गिरफ्तारी से पहले पुलिस पुख्ता सबूत जुटा लेना चाहती थी। पुलिस के पास कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के कारोबार का पूरा लेखा-जोखा है।
पूछताछ के दौरान रो पड़ी थीं शिल्पा शेट्टी
इस बीच पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के घर की तलाशी भी ली थी, जहां टीम के साथ कुंद्रा भी घर पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो शिल्पा के साथ उनके घर पर क्राइम ब्रांच ने कड़ी पूछताछ की थी। इस बीच शिल्पा और राज के बीच तगड़ी बहस होने की खबर भी सामने आई। पूछताछ के दौरान शिल्पा अपना बयान देते हुए रो पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि उनका इस मामले और ऐप से कोई लेना-देना नहीं है।
19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा
राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा अगर पोर्नोग्राफी केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है। पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।