राज कुंद्रा की जमानत पर सुनवाई फिर टली, 20 अगस्त तक जेल में रहेंगे
क्या है खबर?
अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप्स पर प्रसारित करने के मामले में जेल में बंद कारोबारी राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
बॉम्बे हाई कोर्ट में राज कुंद्रा की जमानत अर्जी की सुनवाई की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है।
यह सुनवाई आज यानी 10 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन अब इसे 20 अगस्त के लिए टाल दिया गया है। इस बारे में और क्या जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
रिपोर्ट
अब 20 अगस्त को होगी याचिका पर सुनवाई
न्यूज 18 के मुताबिक अब कोर्ट कुंद्रा की जमानत याचिका पर 20 अगस्त, 2021 को सुनवाई करेगा।
उनके सहयोगी रायन थोर्प की जमानत याचिका पर सुनवाई को भी टाल दिया गया है यानी 20 अगस्त तक कुंद्रा जेल में ही बंद रहेंगे। 27 जुलाई को राज कुंद्रा को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
कुंद्रा के वकीलों ने इस फैसले को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी।
जानकारी
पहले भी खारिज हो चुकी कुंद्रा की जमानत अर्जी
कुंद्रा के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी पूरी तरह से टूट चुकी हैं। वह लगातार कोशिश में लगी हुई हैं कि उनके पति की किसी तरह से बेल हो जाए।
कोर्ट इस सुनवाई की तारीख को लगातार आगे बढ़ा रही है। पहले यह सुनवाई 7 अगस्त को होनी थी, जिसके बाद इसे 10 अगस्त किया गया और अब सीधे 20 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।
शेट्टी और कुंद्रा परिवार के लिए यह बड़ा संकट का समय है।
याचिका
कोर्ट ने मानहानि मामले में शिल्पा की याचिका भी की थी खारिज
शिल्पा ने उनकी छवि खराब करने के लिए मीडिया संस्थानों पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों की सूचना पर दी गईं खबरें मानहानि के दायरे में नहीं आती।
कोर्ट के अनुसार शेट्टी ने अपनी याचिका में मीडिया को रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की, इसका प्रेस की स्वतंत्रता पर गलत प्रभाव पड़ेगा। पुलिस ने जो कहा है, उसके आधार पर रिपोर्ट करना मानहानि नहीं है।
शिकंजा
19 जुलाई को हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी
राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
राज कुंद्रा अगर पोर्नोग्राफी केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है।
पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।